दो गुटों के बीच मारपीट शांत करवाने पहुंचे प्रशिक्षु एसआई को बदमाशों ने मारा चाकू।
दरभंगा: लहेरियासराय बस स्टैंड में दो गुटों के बीच हो रहे मारपीट में पुलिस को बीच बचाव करना महंगा पड़ गया। बदमाशों के चाकू से बचाने गए प्रशिक्षु एसआई पीयूष कुमार खुद और खाजासराय निवासी सोनू कुमार जख्मी हो गया। दोनो का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि लहेरियासराय बस स्टैंड में एक युवक खाजासराय मुहल्ला निवासी अवधेश कुमार के पुत्र सोनू कुमार को तीन चार युवक घेरकर पिटाई कर रहे थे। इस दौरान उस रास्ते से गुजर रहे लहेरियासराय थाना के प्रशिक्षु एसआई पीयूष कुमार ने पीटे जा रहे युवक को बचाने का प्रयास कर रहे थे इस पर बदमाशों ने प्रशिक्षु एसआई पीयूष कुमार पर चाकू से हमला कर दिया है। जिससे सोनू कुमार एवं एसआई जख्मी हो गए। दोनो जख्मी का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि लहेरियासराय बस स्टैंड में दो गुटों के बीच हो मारपीट में चाकू बाजी किये जाने की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर लहेरियासराय थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और दोनो गुटों के बीच हो रही मारपीट में बचाव करने करने के दौरान बदमाशों ने प्रशिक्षु दरोगा पीयूष कुमार चाकू से हमला कर दिया इस हमले में एक और व्यक्ति अंकुर पासवान भी चाकू लगने से घायल हो गए है। दोनो घायल लोगों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने चाकू बाजी करने वाले दो बदमाशो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए दोनो बदमाश बलभद्रपुर मुहल्ले के रहने वाले है।
इस सम्बंध लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि लहेरियासराय बस स्टैंड में दो गुटों में मारपीट की सूचना पर पुलिस को भेजा गया था। वहां दो गुटों में हो रहे मारपीट में बीच बचाव के दौरान प्रशिक्षु एसआई पीयूष कुमार को चाकू मार दी गई है। घायल कर्मी को इलाज के लिए डीएमडीएच में भर्ती कराया गया है।
व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों ने मांगों को लेकर निकला कैंडल मार्च।
दरभंगा: बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर दरभंगा, बिरौल, बेनीपुर के व…