Home Featured दो गुटों के बीच मारपीट शांत करवाने पहुंचे प्रशिक्षु एसआई को बदमाशों ने मारा चाकू।
4 hours ago

दो गुटों के बीच मारपीट शांत करवाने पहुंचे प्रशिक्षु एसआई को बदमाशों ने मारा चाकू।

दरभंगा: लहेरियासराय बस स्टैंड में दो गुटों के बीच हो रहे मारपीट में पुलिस को बीच बचाव करना महंगा पड़ गया। बदमाशों के चाकू से बचाने गए प्रशिक्षु एसआई पीयूष कुमार खुद और खाजासराय निवासी सोनू कुमार जख्मी हो गया। दोनो का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।

Advertisement

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि लहेरियासराय बस स्टैंड में एक युवक खाजासराय मुहल्ला निवासी अवधेश कुमार के पुत्र सोनू कुमार को तीन चार युवक घेरकर पिटाई कर रहे थे। इस दौरान उस रास्ते से गुजर रहे लहेरियासराय थाना के प्रशिक्षु एसआई पीयूष कुमार ने पीटे जा रहे युवक को बचाने का प्रयास कर रहे थे इस पर बदमाशों ने प्रशिक्षु एसआई पीयूष कुमार पर चाकू से हमला कर दिया है। जिससे सोनू कुमार एवं एसआई जख्मी हो गए। दोनो जख्मी का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Advertisement

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि लहेरियासराय बस स्टैंड में दो गुटों के बीच हो मारपीट में चाकू बाजी किये जाने की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर लहेरियासराय थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और दोनो गुटों के बीच हो रही मारपीट में बचाव करने करने के दौरान बदमाशों ने प्रशिक्षु दरोगा पीयूष कुमार चाकू से हमला कर दिया इस हमले में एक और व्यक्ति अंकुर पासवान भी चाकू लगने से घायल हो गए है। दोनो घायल लोगों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने चाकू बाजी करने वाले दो बदमाशो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए दोनो बदमाश बलभद्रपुर मुहल्ले के रहने वाले है।

Advertisement

इस सम्बंध लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि लहेरियासराय बस स्टैंड में दो गुटों में मारपीट की सूचना पर पुलिस को भेजा गया था। वहां दो गुटों में हो रहे मारपीट में बीच बचाव के दौरान प्रशिक्षु एसआई पीयूष कुमार को चाकू मार दी गई है। घायल कर्मी को इलाज के लिए डीएमडीएच में भर्ती कराया गया है।

Advertisement
Share

Check Also

व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों ने मांगों को लेकर निकला कैंडल मार्च।

दरभंगा: बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर दरभंगा, बिरौल, बेनीपुर के व…