हिमाचल प्रदेश निवासी की दरभंगा में सड़क दुर्घटना में मौत।
दरभंगा: लहेरियासराय- समस्तीपुर एसएच पर बिशनपुर थाना क्षेत्र के डीहलाही गैस गोदाम के पास गुरुवार की शाम टेंपू की ठोकर बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा सवार दुर्घटना में बाल- बाल बच गया। पुलिस ने घटनास्थल से शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा।

मृतक की पहचान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के पानीजीआल, वार्ड नंबर तीन निवासी राम सिंह डोगरा के पुत्र बलविंदर सिंह डोगरा(45) के रूप में की गई है। हादसे में बाल बाल बचे युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के मेकना वेदा निवासी विजय लाल देव के पुत्र हेमंत लाल देव के रूप में की गई है।

डीएमसीएच पोस्टमार्टम कॉम्प्लेक्स में हेमंत लाल देव ने बताया कि वे बलविंदर सिंह के साथ कई तरह के सिविल वर्क करते हैं। फिलहाल बलविंदर तारालाही में एल्यूमिनियम का काम कर रहे थे। वे समस्तीपुर में कमरा लेकर रहते थे। हेमंत लाल देव ने बताया कि वे बलविंदर सिंह के साथ शाम को समस्तीपुर जाने के लिए डीहलाही से रवाना हुए थे। बलविंदर बाइक चला रहे थे। इसी दौरान तारालाही गैस गोदाम के पास सामने से आ रहे टेंपू ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पलट गई। उन्होंने बताया कि गंभीर चोट लगने से बलविंदर सिंह ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वे बाल बाल बच गए। उन्होंने बताया कि बाइक को ठोकर मारने के बाद चालक टेंपू के साथ फरार हो गया।विशनपुर थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…