Home Featured लूटपाट के बाद बर्थडे पार्टी मना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
January 18, 2025

लूटपाट के बाद बर्थडे पार्टी मना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के चंपा नगर स्थित गोविंदा पेट्रोल पर शुक्रवार की रात करीब 1.10 बजे लूटपाट के बाद विश्वविद्यालय थाने के बेला मोहल्ले निवासी रवि कुमार के घर पर बर्थडे पार्टी मना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा। इनके पास से दो बाइक, लूट के तीन हजार रुपए व सोने की चेन बरामद किए।

Advertisement

यह जानकारी देते हुए पेट्रोल पंप कर्मी सुरेंद्र चौधरी व अरविंद कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 1.10 बजे बुलेट बाइक पर सवार पांच अपराधी पेट्रोल पंप पर आए एवं नोजल मैन सुरेंद्र चौधरी को पेट्रोल भरने के लिए कहा। दोनों बुलेट में दो दो लीटर पेट्रोल डलवाए। पैसा मांगने पर अपराधियों ने गाली गलौज करते हुए कहा कि हम लोगों से पैसा लोगे। हमलोगों का इस क्षेत्र में रंगदारी चलती है इस क्षेत्र में।

Advertisement

विरोध करने पर पांचों अपराधियों ने बुलेट से उतर कर सुरेंद्र के साथ मारपीट करने लगे। बीच बचाव को आए पेट्रोल पंप कर्मी अरविंद कुमार के साथ भी अपराधियों ने मारपीट की। हल्ला सुनने पर पहुंचे पेट्रोल पंप मैनेजर रंजीत कुमार के साथ मारपीट की गई। बचाव करते हुए मैनेजर अपने केबिन में भाग गए। वहां जाकर अपराधियों ने मैनेजर के साथ मारपीट की एवं पॉकेट से तीन हजार रुपए व गले से सोेने की चेन लूट लिए व धमकी देते हुए भाग गए।

Advertisement

घटना के बाद मैनेजर ने पुलिस को डायल 112 पर फोन कर सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर थाना, विश्वविद्यालय व मब्बी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुुंची व घटना की विस्तृत जानकारी ली। घटना के सत्यापन के लिए सीसीटीवी खंगाला गया। जिसके बाद पुलिस ने तत्क्षण दोनों मोटरसाइकिल को चिन्हित करते छापेमारी कर पांचों अपराधियों को एलएनएमयू थाना क्षेत्र के बेला मोहल्ला निवासी रवि कुमार के घर पर बैठकर बर्थडे पार्टी मनाते गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में रिजिन पासवान, राजू कुमार, रवि कुमार, सोनू कुमार और हिमांशु कुमार को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से लूट के 3000 रुपए, सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त बुलेट बरामद किए गए। इस संबंध में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि इस घटना में संलिप्त पांचों अपराधियों को एक साथ बर्थ डे पार्टी मनाते हुए बेला मोहल्ला से गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। मैनेजर रंजीत कुमार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि इस घटना में प्रयुक्त बुलेट बीआर 07एजे 2527 राजू यादव के नाम से निबंधित है । बीआर 07 एनएन9953 की बुलेट का उपयोग रवि करता था।

Advertisement
Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…