Home Featured सड़क चौड़ीकरण और पोल शिफ्टिंग कार्य को लेकर विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
January 20, 2025

सड़क चौड़ीकरण और पोल शिफ्टिंग कार्य को लेकर विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।

दरभंगा: मंगलवार को रात 11. 30 बजे से अहले सुबह 4 बजे तक 11 केवी सीएम साइंस कॉलेज फीडर में लालबाग पब्लिक स्कूल से टाउन हॉल के आस-पास नाला बनाने का कार्य किया जाएगा। जिसमें रोड चौड़ीकरण के साथ पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण दरभंगा टावर, नगर निगम, सेना पथ मोहल्ला, सुभाष चौक, मशरफ बाजार, शिवाजीनगर, फुलवारी, गुल्लोवारा, नाका नंबर 4, केला मंडी आदि जगहों पर बिजली की आपूर्ति सेवा बाधित रहेगी।

Advertisement
Share

Check Also

MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …