Home Featured कबाड़ा दुकान में लगी भीषण आग, पांच घंटे बाद आग पर पाया काबू।
4 weeks ago

कबाड़ा दुकान में लगी भीषण आग, पांच घंटे बाद आग पर पाया काबू।

दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अन्तर्गत मौलागंज बजार समिति के पास कबाड़ा के दुकान में बिजली के शॉट सर्किट होने पर रविवार के देर रात आग लगने से कबारी की दुकान में रखा लगभग दस लाख से ऊपर मूल्य का समान जल कर राख हो गया। आग की लपेट इतनी तेज थी कि लगभग एक बीघा से ऊपर के प्लाट में रखा हुआ कबारी के सामान का लगा ढेर को आग अपने चपेट में ले लिया।

Advertisement

आग का ज्वाला को देख कर स्थानीय लोग वहां जुटने लगे स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत किया पर आग को काबू करने में नाकामयाब होते देख कर स्थानीय लोगों के द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दिया गया। सूचना पाकर दरभंगा फायर स्टेशन से जिले भर के तमाम फायर ब्रिगेड की गाड़ी को वहां पर बुला लिया गया। इसके अलावे मुजफ्फरपुर व मधुबनी सहित कुल 25 अग्नि दस्ता की गाड़ी को बुलाया गया।

Advertisement

जिसमें 12 हजार लीटर के लोड 12 गाड़ी और 13 अन्य गाड़ी के द्वारा 5 घंटे के मशक्कत के बाद 2 बजे रात में आग की लपेट पर काबू पाया गया। सुबह 5 बजे तक काबरा के जले हुए अवशेष से कहीं-कहीं से धुआं निकल रहा था। फायर स्टेशन दरभंगा के द्वारा घटना स्थल पर एक बड़ी फायर ब्रिगेड के गाड़ी और उस पर तीन फायर मैन को पुरी तरह से आग पर जब तक काबू नहीं पा लिया जाता है तब तक के लिए तैनात किया गया है।

Advertisement

आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड टीम के फायर मैन राहुल कुमार ने बात बताया कि आग की लपट इतनी ज्यादा तेज थी, जो करीब 25 से 30 फीट ऊपर तक जा रही थी। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 25 गाडिय़ां लगी हुई थी। फायर स्टेशन के कमांडेंट अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि आग पर पूरी तरीके से काबू पाने में लगभग 10 से 12 घंटे लग गए। इसमें दरभंगा सहित मुजफ्फरपुर व मधुबनी के कुल 25 फायर ब्रिगेड की गाड़ी के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि आस पड़ोस में जो भी कबाड़ी की दुकान है, उसके दुकानदारों को को फायर सेफ्टी से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाएगा। उन सभी को दो दिन के भीतर नोटिस देने जा रहे हैं। वहां पर यदि फायर सेफ्टी से संबंधित निर्देश का अनुपालन नहीं होगा तो उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी। वैसे तो हर दुकानदारों को फायर सेफ्टी रखनी चाहिए।

Advertisement
Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…