कबाड़ा दुकान में लगी भीषण आग, पांच घंटे बाद आग पर पाया काबू।
दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अन्तर्गत मौलागंज बजार समिति के पास कबाड़ा के दुकान में बिजली के शॉट सर्किट होने पर रविवार के देर रात आग लगने से कबारी की दुकान में रखा लगभग दस लाख से ऊपर मूल्य का समान जल कर राख हो गया। आग की लपेट इतनी तेज थी कि लगभग एक बीघा से ऊपर के प्लाट में रखा हुआ कबारी के सामान का लगा ढेर को आग अपने चपेट में ले लिया।

आग का ज्वाला को देख कर स्थानीय लोग वहां जुटने लगे स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत किया पर आग को काबू करने में नाकामयाब होते देख कर स्थानीय लोगों के द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दिया गया। सूचना पाकर दरभंगा फायर स्टेशन से जिले भर के तमाम फायर ब्रिगेड की गाड़ी को वहां पर बुला लिया गया। इसके अलावे मुजफ्फरपुर व मधुबनी सहित कुल 25 अग्नि दस्ता की गाड़ी को बुलाया गया।

जिसमें 12 हजार लीटर के लोड 12 गाड़ी और 13 अन्य गाड़ी के द्वारा 5 घंटे के मशक्कत के बाद 2 बजे रात में आग की लपेट पर काबू पाया गया। सुबह 5 बजे तक काबरा के जले हुए अवशेष से कहीं-कहीं से धुआं निकल रहा था। फायर स्टेशन दरभंगा के द्वारा घटना स्थल पर एक बड़ी फायर ब्रिगेड के गाड़ी और उस पर तीन फायर मैन को पुरी तरह से आग पर जब तक काबू नहीं पा लिया जाता है तब तक के लिए तैनात किया गया है।

आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड टीम के फायर मैन राहुल कुमार ने बात बताया कि आग की लपट इतनी ज्यादा तेज थी, जो करीब 25 से 30 फीट ऊपर तक जा रही थी। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 25 गाडिय़ां लगी हुई थी। फायर स्टेशन के कमांडेंट अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि आग पर पूरी तरीके से काबू पाने में लगभग 10 से 12 घंटे लग गए। इसमें दरभंगा सहित मुजफ्फरपुर व मधुबनी के कुल 25 फायर ब्रिगेड की गाड़ी के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि आस पड़ोस में जो भी कबाड़ी की दुकान है, उसके दुकानदारों को को फायर सेफ्टी से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाएगा। उन सभी को दो दिन के भीतर नोटिस देने जा रहे हैं। वहां पर यदि फायर सेफ्टी से संबंधित निर्देश का अनुपालन नहीं होगा तो उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी। वैसे तो हर दुकानदारों को फायर सेफ्टी रखनी चाहिए।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…