Home Featured रेलवे ट्रैक के किनारे घायल और अचेत अवस्था में मिला युवक, एसआई की तत्परता से बची जान।
January 21, 2025

रेलवे ट्रैक के किनारे घायल और अचेत अवस्था में मिला युवक, एसआई की तत्परता से बची जान।

दरभंगा: दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर दरभंगा के लाधा और मोहम्मदपुर रेलवे लाइन के बीच रेलवे ट्रैक किनारे सोमवार की देर शाम एक अज्ञात युवक घायल और अचेत अवस्था में मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल-112 की पुलिस को दी।

Advertisement

मौके पर पहुंची डायल-112 की पुलिस टीम में शामिल एसआई मनीष कुमार और चौकीदार नंदकिशोर पासवान ने घायल युवक को बेहोशी की हालत में ही इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा में भर्ती कराया है।

संबंध में एसआई मनीष कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग 6:30 बजे वह पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि एक अज्ञात युवक जख्मी अवस्था में रेलवे लाइन के किनारे लाधा और मोहम्मदपुर के बीच काफी समय से पड़ा हुआ है।

Advertisement

सूचना के बाद पुलिस जब वहां पहुंची, तो युवक की पहचान नहीं हो सकी। ना ही उसके पास से कोई आइडेंटी कार्ड बरामद हुआ। फिलहाल युवक का इलाज डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। युवक के सिर में और चेहरे पर गंभीर जख्म है।

घटनास्थल के आसपास के किसी भी व्यक्ति ने युवक को जख्मी होते हुए नहीं देखा। संजय सिंह, राहुल पासवान अंबुज झा आदि लोगों का मानना है कि वह ट्रेन से गिरकर जख्मी हुआ होगा। लोगो ने एसआई मनीष कुमार और चौकीदार नन्दकिशोर की काफी प्रशंसा की।

Advertisement

स्थानीय लोगो ने बताया कि  एसआई और चौकीदार ने लहूलुहान युवक को तुरंत ही लेकर अस्पताल पहुंचे, इससे उसकी जान बच सकी है। आसपास के इलाके से युवक का संबंध नहीं है, जिससे अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस और सामाजिक संगठन युवक के परिजनों को ढूंढने में जुटी है।

Advertisement
Share

Check Also

अपनी पूछ बढाने और खर्चा करवाने केलिए दलों के आका बिना वैकेंसी के भी नये उम्मीदवारों को बेच रहे टिकट की उम्मीद!

दरभंगा। अभिषेक कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है, सभी दलों म…