Home Featured प्रेम प्रंसग में विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत, युवती की हालत गंभीर।
January 21, 2025

प्रेम प्रंसग में विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत, युवती की हालत गंभीर।

दरभंगा: समस्तीपुर जंक्शन परिसर में रेल कारखाना के पास सोमवार की देर शाम बेहोशी की हालत में पाए गए युवक की इलाज के दौरान मंगलवार को डीएमसीएच मौत हो गई। वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग के मामले में दोनों ने जहर खा लिया था। उन्हें इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया गया था। बेहतर इलाज के लिए दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। मृतक की पहचान समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चौड़ा तबका वार्ड नंबर 12 निवासी लॉलिन पासवान के पुत्र गणेश पासवान (28) के रूप में की गई है। वहीं इलाजरत महिला विभूतिपुर थाना क्षेत्र की बढ़िया टोला, पतलिया निवासी गुड्डी देवी (28) बताई जाती है।

Advertisement

पूरा मामला चौंकाने वाला है। बताया जाता कि गणेश पासवान की पूर्व में दो शादियां हो चुकी हैं। दोनों पत्नियों से उसे तीन बच्चे हैं। उसके साथ जहर खाने वाली महिला भी शादीशुदा है। घटना के वक्त उसके दो बच्चे साथ थे। बताया जाता है कि समस्तीपुर जंक्शन परिसर के कारखाना के पास सोमवार की देर शाम गणेश पासवान और गुड्डी देवी के बीच जमकर झड़प हुई थी। इसी के बाद दोनों ने जहर खा लिया। घटनास्थल पर मौजूद गुड्डी देवी के दो बच्चों ने पुलिस को उनके जहर खा लेने की जानकारी दी है। बताया जाता है कि गणेश पासवान की जेब से ग्वालियर से नई दिल्ली और झांसी से मुजफ्फरपुर तक के दो टिकट मिले हैं। एक टिकट 18 जनवरी तो दूसरा 19 जनवरी का है।

Advertisement

इधर डीएमसीएच में मौजूद मृतक गणेश पासवान के पिता लॉलिन पासवान ने बताया कि उनका पुत्र बेंगलुरु में प्राइवेट नौकरी करता था। उसने पूर्व में ही दो शादियां कर रखी थी। एक पत्नी ज्योति से एक बच्चा और आरती से दो बच्चे हैं। उसके साथ पाई गई गुड्डी देवी के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

Advertisement

दरभंगा जंक्शन के जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर समस्तीपुर जीआरपी से उन्हें दोनों के जहर खा लेने के सिलसिले में सूचना दी गई। इसी सूचना पर वे डीएमसीएच पहुंचे।

Advertisement
Share

Check Also

अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …