Home Featured भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर डीएम एवं एसएसपी किया माल्यार्पण।
January 24, 2025

भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर डीएम एवं एसएसपी किया माल्यार्पण।

दरभंगा: जननायक कर्पूरी ठाकुर 101वीं जयंती के अवसर पर कर्पूरी चौक अवस्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर जिलाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक  जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।

Advertisement

इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार दास,अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद,डीसीएलआर सदर संजीत कुमार द्वारा भी जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जीवन आदर्श है,इससे नई पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर नमन करता हूँ,श्रद्धांजलि देता हूँ।
दरभंगा जिला के सभी नागरिकों से अनुरोध करता हूँ कि उनके आदर्श से प्रेरणा लेकर अपने राज्य और ,देश के विकास में योगदान दें।

Advertisement
Share

Check Also

अपनी पूछ बढाने और खर्चा करवाने केलिए दलों के आका बिना वैकेंसी के भी नये उम्मीदवारों को बेच रहे टिकट की उम्मीद!

दरभंगा। अभिषेक कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है, सभी दलों म…