ईलाज कराने के नाम पर कंपाउंडर को बुलाकर मारा चाकू, डीएमसीएच में भर्ती।
दरभंगा: जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र में इलाज कराने के नाम पर ले जाकर चाकू मारने और पांच हजार रुपए छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित कंपाउंडर को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पीड़ित के परिजन ने पुलिस को इसकी जानकारी भी दी है, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। घटना 22 जनवरी की बताई जा रही है।

पीड़ित की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गनीपुर तरौनी के रहने वाले नुरे आलम के कंपाउंडर बेटे गौसी आलम के रूप में हुई है। गौसी आलम ने बताया कि 22 जनवरी को दिनदहाड़े दो अज्ञात लोगों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। पीड़ित के मुताबिक, दोनों युवकों ने मुझे फोन कर बुलाया था। फिर मैं जब उनके बताए जगह पर पहुंचा, तो वे मुझे बाइक पर बैठाकर ले जाने लगे। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने चाय पिलाने के बहाने रहमगंज में बाइक रोकी।

इसके बाद मासूमनगर कब्रिस्तान के पास ले जाकर मोबाइल और जेब से 5000 रुपए कैश छीन लिया। जब उसने घटना का विरोध किया, तो दोनों आरोपियों ने उसके सीने पर चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। पीड़ित ने बताया कि किसी तरह उसने खुद को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया और घटना स्थल से भागकर घर पहुंचा और परिजन को पूरी जानकारी दी। इसके बाद परिजन घायल को लेकर डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

डीएमसीएच में इलाजरत पीड़ित ने बताया कि दो दिनों पहले अज्ञात युवक का फोन आया, कहा कि मेरी मां की तबीयत खराब है, चलिए इंजेक्शन लगाना है। गौसी आलम ने बताया कि मैं निजी क्लिनिक में कंपाउंडर हूं, मुझे लगा कि किसी ने पता बताया होगा, तो मैं सोचने लगा।
पीड़ित गौसी ने बताया कि पहले तो मैं जाने को तैयार नहीं हो रहा था। फिर एक युवक ने कॉल कर कहा कि आप आ जाइए, आपको किला घाट से मैं रिसीव कर लूंगा। गौसी ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे मैं अपने गनीपुर तरौनी स्थित घर से पैदल ही किला घाट पहुंचा। वहां पहले से दो अज्ञात युवक मौजूद थे, जो मुझे बाइक पर बिठाकर सुई देने के लिए रामगंज की ओर चल दिए। इसी दौरान सुनसान रास्ते में वारदात को अंजाम दिया।

पीड़ित के पिता नूरे आलम ने बताया कि फिलहाल वे अपने बेटे का इलाज डीएमसीएच में करवा रहे हैं। उनके भाई की ओर से घटना के दिन ही लहेरियासराय थाना में लिखित शिकायत दी गई थी। अब तक पुलिस घायल का हाल जानने नहीं पहुंची है, न ही किसी कार्रवाई की जानकारी दी गई।
दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…