Home Featured ईलाज कराने के नाम पर कंपाउंडर को बुलाकर मारा चाकू, डीएमसीएच में भर्ती।
4 weeks ago

ईलाज कराने के नाम पर कंपाउंडर को बुलाकर मारा चाकू, डीएमसीएच में भर्ती।

दरभंगा: जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र में इलाज कराने के नाम पर ले जाकर चाकू मारने और पांच हजार रुपए छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित कंपाउंडर को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पीड़ित के परिजन ने पुलिस को इसकी जानकारी भी दी है, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। घटना 22 जनवरी की बताई जा रही है।

Advertisement

पीड़ित की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गनीपुर तरौनी के रहने वाले नुरे आलम के कंपाउंडर बेटे गौसी आलम के रूप में हुई है। गौसी आलम ने बताया कि 22 जनवरी को दिनदहाड़े दो अज्ञात लोगों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। पीड़ित के मुताबिक, दोनों युवकों ने मुझे फोन कर बुलाया था। फिर मैं जब उनके बताए जगह पर पहुंचा, तो वे मुझे बाइक पर बैठाकर ले जाने लगे। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने चाय पिलाने के बहाने रहमगंज में बाइक रोकी।

Advertisement

इसके बाद मासूमनगर कब्रिस्तान के पास ले जाकर मोबाइल और जेब से 5000 रुपए कैश छीन लिया। जब उसने घटना का विरोध किया, तो दोनों आरोपियों ने उसके सीने पर चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। पीड़ित ने बताया कि किसी तरह उसने खुद को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया और घटना स्थल से भागकर घर पहुंचा और परिजन को पूरी जानकारी दी। इसके बाद परिजन घायल को लेकर डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

Advertisement

डीएमसीएच में इलाजरत पीड़ित ने बताया कि दो दिनों पहले अज्ञात युवक का फोन आया, कहा कि मेरी मां की तबीयत खराब है, चलिए इंजेक्शन लगाना है। गौसी आलम ने बताया कि मैं निजी क्लिनिक में कंपाउंडर हूं, मुझे लगा कि किसी ने पता बताया होगा, तो मैं सोचने लगा।

पीड़ित गौसी ने बताया कि पहले तो मैं जाने को तैयार नहीं हो रहा था। फिर एक युवक ने कॉल कर कहा कि आप आ जाइए, आपको किला घाट से मैं रिसीव कर लूंगा। गौसी ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे मैं अपने गनीपुर तरौनी स्थित घर से पैदल ही किला घाट पहुंचा। वहां पहले से दो अज्ञात युवक मौजूद थे, जो मुझे बाइक पर बिठाकर सुई देने के लिए रामगंज की ओर चल दिए। इसी दौरान सुनसान रास्ते में वारदात को अंजाम दिया।

Advertisement

पीड़ित के पिता नूरे आलम ने बताया कि फिलहाल वे अपने बेटे का इलाज डीएमसीएच में करवा रहे हैं। उनके भाई की ओर से घटना के दिन ही लहेरियासराय थाना में लिखित शिकायत दी गई थी। अब तक पुलिस घायल का हाल जानने नहीं पहुंची है, न ही किसी कार्रवाई की जानकारी दी गई।

Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…