Home Featured नकाबपोश डकैतों ने स्वर्ण व्यवसायी के घर में घुसकर की लूटपाट, 15 लाख से अधिक की लूट।
January 25, 2025

नकाबपोश डकैतों ने स्वर्ण व्यवसायी के घर में घुसकर की लूटपाट, 15 लाख से अधिक की लूट।

दरभंगा: जिले में 24 जनवरी की रात एक दर्जन से अधिक नकाबपोश डकैतों ने स्वर्ण व्यवसायी दिलीप शाह के घर में लूटपाट और मारपीट की थी। विरोध करने पर दिलीप शाह, उनकी बेटी कामिनी कुमारी और पत्नी देवी पर धारदार हथियार पर हमला किया। घर के अलग-अलग चार कमरों से जेवर, 50 हजार नगद सहित लगभग 15 लाख रुपए की संपत्ति डकैत लेकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

Advertisement

पीड़ित गृह स्वामी के बहनोई समस्तीपुर निवासी महेश प्रसाद ने बताया कि डकैती की सूचना के बाद मैं पैगंबरपुर गांव में अपने रिस्तेदार के यहां पहुंचा। फिलहाल घर के तीनों सदस्यों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Advertisement

महेश प्रसाद ने बताया कि घटना रात 11:00 से 12:00 बजे की है। घटना के वक्त घर में 3 लोग ही मौजूद थे। विरोध करने पर दिलीप शाह उनकी बेटी कामिनी कुमारी और पत्नी बेवी देवी को कुल्हाड़ी से मारपीट कर लहूलुहान दिया।

Advertisement

घटनास्थल पर केवटी थाना की पुलिस, सदर एसडीपीओ-2 ज्योति कुमारी और दरभंगा के सीटीएसपी अशोक कुमार चौधरी पहुंचे थे। डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। टेक्निकल टीम के ने अनुसंधान शुरू कर दिया गया। फिलहाल गृह स्वामी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। तीनों खतरा से बाहर बताए जाते हैं।

Advertisement

Share

Check Also

MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …