नकाबपोश डकैतों ने स्वर्ण व्यवसायी के घर में घुसकर की लूटपाट, 15 लाख से अधिक की लूट।
दरभंगा: जिले में 24 जनवरी की रात एक दर्जन से अधिक नकाबपोश डकैतों ने स्वर्ण व्यवसायी दिलीप शाह के घर में लूटपाट और मारपीट की थी। विरोध करने पर दिलीप शाह, उनकी बेटी कामिनी कुमारी और पत्नी देवी पर धारदार हथियार पर हमला किया। घर के अलग-अलग चार कमरों से जेवर, 50 हजार नगद सहित लगभग 15 लाख रुपए की संपत्ति डकैत लेकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

पीड़ित गृह स्वामी के बहनोई समस्तीपुर निवासी महेश प्रसाद ने बताया कि डकैती की सूचना के बाद मैं पैगंबरपुर गांव में अपने रिस्तेदार के यहां पहुंचा। फिलहाल घर के तीनों सदस्यों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

महेश प्रसाद ने बताया कि घटना रात 11:00 से 12:00 बजे की है। घटना के वक्त घर में 3 लोग ही मौजूद थे। विरोध करने पर दिलीप शाह उनकी बेटी कामिनी कुमारी और पत्नी बेवी देवी को कुल्हाड़ी से मारपीट कर लहूलुहान दिया।

घटनास्थल पर केवटी थाना की पुलिस, सदर एसडीपीओ-2 ज्योति कुमारी और दरभंगा के सीटीएसपी अशोक कुमार चौधरी पहुंचे थे। डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। टेक्निकल टीम के ने अनुसंधान शुरू कर दिया गया। फिलहाल गृह स्वामी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। तीनों खतरा से बाहर बताए जाते हैं।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…