Home Featured अपहृत बालक के क्षत- विक्षत शव का हुआ पोस्टमार्टम।
January 29, 2025

अपहृत बालक के क्षत- विक्षत शव का हुआ पोस्टमार्टम।

दरभंगा: समस्तीपुर में बरामद सात वर्षीय बालक के क्षत- विक्षत शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को डीएमसीएच में कराया गया। 18 दिनों से लापता मो. सलमान का शव मंगलवार की शाम मथुरापुर थाना क्षेत्र हांसा गांव के पास आलू के खेत में पाया गया था।

Advertisement

वह फिलहाल समस्तीपुर के हांसा पंचायत के महाराजगंज (नागरबस्ती) वार्ड संख्या 04 निवासी अपने नाना मो. शफीक के साथ रहता था। के नाती मो सलमान के रूप में हुई है। वह दरभंगा के मब्बी थाना क्षेत्र के शीशो गांव निवासी मो. मुख्तार का पुत्र बताया जाता है। बताया जाता है कि विशेष जांच के लिए शव के कई अंगों को सुरक्षित रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बालक की मौत का राज सामने आ सकेगा।

Advertisement
Share

Check Also

नवचयनित शिक्षकों के बीच बांटा गया नियुक्ति पत्र।

दरभंगा: बिहार में छात्र शिक्षक अनुपात का सुधरना तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई राज्यों की तुलना …