अपहृत बालक के क्षत- विक्षत शव का हुआ पोस्टमार्टम।
दरभंगा: समस्तीपुर में बरामद सात वर्षीय बालक के क्षत- विक्षत शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को डीएमसीएच में कराया गया। 18 दिनों से लापता मो. सलमान का शव मंगलवार की शाम मथुरापुर थाना क्षेत्र हांसा गांव के पास आलू के खेत में पाया गया था।

वह फिलहाल समस्तीपुर के हांसा पंचायत के महाराजगंज (नागरबस्ती) वार्ड संख्या 04 निवासी अपने नाना मो. शफीक के साथ रहता था। के नाती मो सलमान के रूप में हुई है। वह दरभंगा के मब्बी थाना क्षेत्र के शीशो गांव निवासी मो. मुख्तार का पुत्र बताया जाता है। बताया जाता है कि विशेष जांच के लिए शव के कई अंगों को सुरक्षित रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बालक की मौत का राज सामने आ सकेगा।

बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’
दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…