Home Featured चरखा ने समाज को न सिर्फ जोड़ा बल्कि जीवनयापन में भी सहायक बना रहा : कुलपति।
3 weeks ago

चरखा ने समाज को न सिर्फ जोड़ा बल्कि जीवनयापन में भी सहायक बना रहा : कुलपति।

दरभंगा: दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के युवा चेतना मंच के तत्त्वावधान में शहीद दिवस के अवसर पर दरबार हॉल में गुरुवार को आयोजित युवा प्रेरणा पक्ष के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय चरखा ने समाज को न सिर्फ जोड़ा बल्कि जीवनयापन में भी सहायक बना रहा।

Advertisement

सभी व्यवस्थाएं पूंजीवादी अंग्रेजों के हाथ थी। औद्योगिक हलचल भी उसी के इशारे पर नियंत्रित होती थी। यही कारण रहा कि बापू ने आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए चरखा का सहारा लिया और इस तरह चरखा आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन गया। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर कुलपति की अगुआई में दो मिनट का मौन धारण कर सभी ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

इसी क्रम में कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर समेत अपने आस पास स्वच्छता रखने पर विशेष बल दिया। युवा प्रेरणा पक्ष कार्यक्रम के समापन के मौके पर कुलपति व अन्य। गांधी दर्शन व विचार सर्वकालिक : डॉ. तिवारी सीएम आर्ट कॉलेज के राजनीतिक विज्ञान के प्राध्यापक डॉ आलोक रंजन तिवारी ने कहा कि गांधी दर्शन व विचार सर्वकालिक हैं। यह आध्यात्मिक विकास के लिए भी अनुकरणीय है। युवाओं को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं, व्याकरण विभाग अध्यक्ष प्रो दयानाथ झा ने बताया कि युवा शक्ति के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है।

Advertisement

शोध छात्र राजेश कुमार ने महात्मा गांधी के चरित्र को अपना आदर्श बनाने के लिए सभी छात्रों को जागृत किया। सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस युवा चेतना मंच के अध्यक्ष महारानी अधिरानी रमेश्वर लता संस्कृत महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ दिनेश कुमार झा ने भी शहीद दिवस की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। स्वागत भाषण अंग्रेजी विभाग के सह आचार्य डॉ पवन कुमार झा जी ने दिया । संपूर्ण प्रेरणा पक्ष का प्रतिवेदन एवं मंच संचालन युवा चेतना मंच के संयोजक डॉ सुधीर कुमार के जिम्मे रहा। गांधी सदन में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देते पदाधिकारी ।

Advertisement
Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…