Home Featured ओमेगा स्टडी सेंटर में 2 फरवरी को होगा OTSE-25 परीक्षा का आयोजन।
January 30, 2025

ओमेगा स्टडी सेंटर में 2 फरवरी को होगा OTSE-25 परीक्षा का आयोजन।

दरभंगा: शहर के मिर्जापुर स्थित ओमेगा स्टडी सेंटर के द्वारा लगातार दस वर्षों से मिथिलांचल सहित उत्तर बिहार के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को उनके प्रतिभा को निखारने हेतु ओमेगा प्रतिभा खोज परीक्षा (OTSE) का आयोजन 2 फरवरी को दो पालियों में किया जायेगा। जिसमें कक्षा 7वीं से 10वीं तक के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं जो आगे चलकर आईआईटी मेडिकल जैसे परीक्षा में उतीर्ण होने का सपना सजायें हैं उनके लिए ओमेगा स्टडी सेंटर OTSE का आयोजन 2 फरवरी को करने जा रही है। विगत दस वर्षों से उत्तर बिहार के विद्यार्थियों के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से सफल हुए सैंकड़ों छात्र-छात्राओं को दिया जाता है 100% तक की छात्रवृत्ति और ढेरों पुरस्कार। पूर्व के वर्षों में इस परीक्षा में उत्तीर्ण होकर हजारों बच्चों ने संस्थान से जुड़कर प्रतियोगी परीक्षाओं एवं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर देश के विभिन्न IIT, NIT एवं मेडिकल कॉलेजों में अपना दाखिला करवा चुके हैं। संस्थान के विद्यार्थियों ने डॉक्टर, इंजीनियर व वैज्ञानिक आदि बनकर मिथिलांचल और देश को गौरवान्वित किया है। जिसमें ज्यादातर बच्चे ओमेगा प्रतिभा खोज परीक्षा से निखरकर आये हैं। संस्थान के पहल का परिणाम है, कि ओमेगा टैलेंट सर्च एग्जाम (OTSE) विगत दस वर्षों में एक मुकाम हासिल किया है।

Advertisement

वहीं संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने बताया की इस परीक्षा के पीछे संस्थान का मूल उद्देश दूर-दराज के गांव में जो काफी मेधावी छात्र-छात्राएं हैं और किसी कारण बस आर्थिक कारण हो या सामाजिक कारण वैसे मूल रूप से आर्थिक असमर्थता के कारण ही बच्चे शहर के पढ़ाई से वंचित हो जाते हैं हम लोगों का यही प्रयास है कि ऐसे बच्चे जो दूरदराज के हो और उनको छात्रवृति की व्यवस्था दी जाय, जिससे वह अपने आगे के पढाई के लिए ओमेगा में नामांकन करा बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें और जीवन में बेहतर सफलता प्राप्त कर नयें मुकाम हासिल कर सकें। इस परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं को संस्थान के तरफ से पढ़ाई के साथ – साथ लॉजिंग फूडिंग, सभी प्रोग्राम टारगेट, फाउंडेशन, प्री-फाउंडेशन में 100% तक की छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है। वहीं OTSE में सफल हुए प्रतिभागियों को कई विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा जिसमें- ई-बाइक, लैपटॉप, साइकिल, बैग, स्मार्ट वॉच व् टेलिस्कोप के साथ-साथ अन्य पुरस्कार भी दिये जाते हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया की प्रति वर्ष IIT एवं NEET के रिजल्ट में संस्थान के बच्चे राज्य में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट लाकर संस्थान के श्रेश्ठता को साबित किया है। पिछले 9 वर्षों से लगातार संस्थान के बच्चे मिथिला एवं उत्तर बिहार में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देते आ रहे हैं जो संपूर्ण मिथिलांचल के लिए गर्व का विषय है। हमारे संस्थान ऐसे बच्चों को निखारने के लिए विगत दस वर्षों में करके दिखाया है जिसमें सैकड़ों बच्चे देश में जगह-जगह अपना परचम लहरा रहे हैं।

Advertisement
Share

Check Also

नवचयनित शिक्षकों के बीच बांटा गया नियुक्ति पत्र।

दरभंगा: बिहार में छात्र शिक्षक अनुपात का सुधरना तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई राज्यों की तुलना …