Home Featured दरभंगा एयरपोर्ट से रद्द रही उड़ाने, मौसम साफ होने पर भी नहीं हुआ विमानो का परिचालन।
3 weeks ago

दरभंगा एयरपोर्ट से रद्द रही उड़ाने, मौसम साफ होने पर भी नहीं हुआ विमानो का परिचालन।

दरभंगा: शुरुआत से ही रिकॉर्ड यात्रा की ख्याति पाने के बाद दरभंगा एयरपोर्ट को लगता है किसी की नजर लग गयी। कुव्यवस्था और सुविधाओं के विस्तार में विलंब का दंश अब यात्रियों को झेलना पड़ रहा है। इस एयरपोर्ट से गुरुवार को सभी 10 विमानों के रद्द रहने से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सुबह 11 बजे के बाद मौसम के पूरी तरह साफ हो जाने के बावजूद एक भी विमान दरभंगा एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचा। उड़ानों के रद्द रहने से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई।

Advertisement

सुबह में कुहासे की वजह से कम दृश्यता के कारण मुंबई से 11.05 बजे आने वाली एसजी 950 नंबर की फ्लाइट यहां नहीं पहुंची। इस वजह से दरभंगा से भी मुंबई की उड़ान रद्द रही। वहीं, नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली के बीच फ्लाइट एसजी 751 और फ्लाइट 6 ई 360 भी रद्द रही। दोनों उड़ानें नई दिल्ली से दरभंगा नहीं पहुंची।

Advertisement

उधर, कोलकाता और हैदराबाद जाने के लिए दूर-दूर से एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों को भी निराश होना पड़ा। हैदराबाद से फ्लाइट 6ई537 और कोलकाता से फ्लाइट 6ई7234 के नहीं पहुंचने की वजह से दरभंगा एयरपोर्ट से भी इन दोनों शहरों के लिए दोनों उड़ानें रद्द रहीं।

Advertisement

दरभंगा एयरपोर्ट पर सुबह में कोहरा छाए रहने की वजह से पिछले कई दिनों से विमान सेवा बेपटरी हो गई है। करीब 11 बजे धूप खिलने के बावजूद उड़ानें रद्द किए जाने को लेकर यात्री सवाल कर रहे हैं। अपने रिश्तेदार को रिसीव करने आये एक व्यक्ति ने बताया कि घंटों का सफर कर वे यहां पहुंचे। वहां से फ्लाइट दोपहर में यहां पहुंचती है। मौसम साफ रहने के बावजूद फ्लाइट को क्यों रद्द किया गया, यह उनकी समझ से परे है।

Advertisement
Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…