खैरा में हुए हत्याकांड को लेकर माकपा करेगी प्रतिवाद मार्च।
दरभंगा: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) सीपीआई (एम) की पांच सदस्य टीम खैरा गांव पहुंचकर कामेश मंडल के परिवार से मिला और और घटना की विस्तृत जानकारी हासिल की। टीम में सीपीआई (एम) राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती, बहादुरपुर लोकल कमेटी सचिव गणेश महतो, विवेकानंद झा, वीरेंद्र पासवान कइलू दास शामिल थे।

टीम कामेश मंडल की अपराधियों द्वारा की गई हत्या की तीव्र निंदा करते हुए कहा है कि डबल इंजन की सरकार में अपराध की घटनाएं में लगातार वृद्धि हो रही है। खासकर दरभंगा जिले में तेजी से अपराध की घटना हो रही है।

पुलिस अपराध रोकने में विफल साबित हो रही है। टीम ने जिले में बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर करते हुए अविलंब अपराध पर रोक लगाने की मांग की है। मृतक कामेश मंडल के परिवार को 25 लाख मुआवजा देने की मांग की है। इस घटना के खिलाफ 1 फरवरी को प्रतिरोध मार्च आयोजित करने की घोषणा की है।

नवचयनित शिक्षकों के बीच बांटा गया नियुक्ति पत्र।
दरभंगा: बिहार में छात्र शिक्षक अनुपात का सुधरना तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई राज्यों की तुलना …