Home Featured खैरा में हुए हत्याकांड को लेकर माकपा करेगी प्रतिवाद मार्च।
January 31, 2025

खैरा में हुए हत्याकांड को लेकर माकपा करेगी प्रतिवाद मार्च।

दरभंगा: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) सीपीआई (एम) की पांच सदस्य टीम खैरा गांव पहुंचकर कामेश मंडल के परिवार से मिला और और घटना की विस्तृत जानकारी हासिल की। टीम में सीपीआई (एम) राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती, बहादुरपुर लोकल कमेटी सचिव गणेश महतो, विवेकानंद झा, वीरेंद्र पासवान कइलू दास शामिल थे।

Advertisement

टीम कामेश मंडल की अपराधियों द्वारा की गई हत्या की तीव्र निंदा करते हुए कहा है कि डबल इंजन की सरकार में अपराध की घटनाएं में लगातार वृद्धि हो रही है। खासकर दरभंगा जिले में तेजी से अपराध की घटना हो रही है।

Advertisement

पुलिस अपराध रोकने में विफल साबित हो रही है। टीम ने जिले में बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर करते हुए अविलंब अपराध पर रोक लगाने की मांग की है। मृतक कामेश मंडल के परिवार को 25 लाख मुआवजा देने की मांग की है। इस घटना के खिलाफ 1 फरवरी को प्रतिरोध मार्च आयोजित करने की घोषणा की है।

Advertisement
Share

Check Also

नवचयनित शिक्षकों के बीच बांटा गया नियुक्ति पत्र।

दरभंगा: बिहार में छात्र शिक्षक अनुपात का सुधरना तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई राज्यों की तुलना …