Home Featured प्राधिकार के सचिव ने उपकारा का किया निरीक्षण।
January 31, 2025

प्राधिकार के सचिव ने उपकारा का किया निरीक्षण।

दरभंगा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने बेनीपुर उपकारा का निरीक्षण कर काराधीन बंदियों के रहन सहन,भोजन पानी,स्वास्थ्य आदि की जानकारी ली।

Advertisement

उन्होंने बारी बारी से सभी बंदियों से उनके मुकदमे की जानकारी ली साथ ही बंदियों को जेल में बिताए गए समय,जमानत की प्रक्रिया,उपलब्ध निःशुल्क विधिक सेवा आदि के संबंध में बताया गया।

सचिव ने कहा कि कोई भी बंदी मामूली अपराध के लिए लंबे समय से जेल में बंद हैं तो विधिक सेवा प्राधिकार को अविलंब आवेदन दें। उन्हें पैनल अधिवक्ताओं के जरिए निःशुल्क विधिक सेवा प्रदान करते हुए संबंधित न्यायालय में जमानत के लिए आवेदन किया जाएगा।

Advertisement

कैदियों की सुविधा के लिए ही जेल में विधिक सहायता केंद्र स्थापित किया गया है,जहां जेल विजिटिंग पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयंसेवक को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी बंदी विधिक सहायता केंद्र का लाभ उठायें,जुवेनाइल बंदी एवं सत्तर वर्ष से अधिक उम्र के बंदियों के लिए विशेष अभियान भी चलाया गया है,जिसके तहत उनके जमानत के लिए कार्य किया जा रहा है।

Advertisement

उन्होंने सभी वार्डों एवं रसोईघर घर,पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था आदि को देखा। ठंड के मद्देनजर उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी ली,जेल में 180 पुरूष एवं 08 महिला बंदी संसिमित हैं। मौके पर जेल विजिटिंग पैनल अधिवक्ता अमोल कुमार झा, मो.हैदर अली,रौशन कुमार,कुमार गौरव,मुन्ना दास आदि मौजूद थे।

Advertisement
Share

Check Also

नवचयनित शिक्षकों के बीच बांटा गया नियुक्ति पत्र।

दरभंगा: बिहार में छात्र शिक्षक अनुपात का सुधरना तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई राज्यों की तुलना …