Home Featured लहेरियासराय स्टेशन परिसर में रेलवे अदालत का होगा संचालन।
February 1, 2025

लहेरियासराय स्टेशन परिसर में रेलवे अदालत का होगा संचालन।

दरभंगा: लहेरियासराय स्टेशन परिसर में रेलवे अदालत का शीघ्र संचालन होगा। इसके लिए स्टेशन के पुराने भवन के उपरी तले का चयन किया गया है। मालूम हो कि पटना उच्च न्यायालय ने दरभंगा में रेलवे कोर्ट संचालन के लिए आधारभूत संरचना के संदर्भ में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया था।

Advertisement

इसके आलोक में जिला जज ने लहेरियासराय स्टेशन के पुराने भवन के उपरी तल पर रेलवे कोर्ट संचालन का प्रस्ताव पटना उच्च न्यायालय को भेज दिया है। जिला जज के निर्देश पर जिलास्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी के सचिव करुणानिधि प्रसाद आर्य ने बार एसोसिएशन के महासचिव कृष्णकुमार मिश्रा, अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद, न्यायालय प्रबंधक मुकेश कुमार एवं पूर्व मध्य रेलवे के अभियंता के साथ रेलवे कोर्ट के लिए लहेरियासराय स्टेशन प्रांगण में आधारभूत संरचना का निरीक्षण किया।

Advertisement

निरीक्षण के बाद टीम ने इसके लिए लहेरियासराय स्टेशन के पुरानी भवन के उपरी तल को चिन्हित किया है। इससे उम्मीद जगी है कि यहां जल्द हीं इस कोर्ट का संचालन शुरू जाएगा। मालूम हो कि दरभंगा व्यवहार न्यायालय में रेलवे कोर्ट के गठन की मांग यहां के वकीलों की रही है,जो अब साकार होने जा रही है। वरीय अधिवक्ता जीतेंद्र नारायण झा,अमरेंद्र नारायण झा,अरुण कुमार चौधरी, रमणजी चौधरी, अरुण कुमार झा,सुधीर कुमार चौधरी, समेत दर्जनों अधिवक्ताओं ने इसके लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी को साधुवाद ज्ञापित किया है।

Advertisement
Share

Check Also

नवचयनित शिक्षकों के बीच बांटा गया नियुक्ति पत्र।

दरभंगा: बिहार में छात्र शिक्षक अनुपात का सुधरना तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई राज्यों की तुलना …