लहेरियासराय स्टेशन परिसर में रेलवे अदालत का होगा संचालन।
दरभंगा: लहेरियासराय स्टेशन परिसर में रेलवे अदालत का शीघ्र संचालन होगा। इसके लिए स्टेशन के पुराने भवन के उपरी तले का चयन किया गया है। मालूम हो कि पटना उच्च न्यायालय ने दरभंगा में रेलवे कोर्ट संचालन के लिए आधारभूत संरचना के संदर्भ में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया था।

इसके आलोक में जिला जज ने लहेरियासराय स्टेशन के पुराने भवन के उपरी तल पर रेलवे कोर्ट संचालन का प्रस्ताव पटना उच्च न्यायालय को भेज दिया है। जिला जज के निर्देश पर जिलास्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी के सचिव करुणानिधि प्रसाद आर्य ने बार एसोसिएशन के महासचिव कृष्णकुमार मिश्रा, अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद, न्यायालय प्रबंधक मुकेश कुमार एवं पूर्व मध्य रेलवे के अभियंता के साथ रेलवे कोर्ट के लिए लहेरियासराय स्टेशन प्रांगण में आधारभूत संरचना का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद टीम ने इसके लिए लहेरियासराय स्टेशन के पुरानी भवन के उपरी तल को चिन्हित किया है। इससे उम्मीद जगी है कि यहां जल्द हीं इस कोर्ट का संचालन शुरू जाएगा। मालूम हो कि दरभंगा व्यवहार न्यायालय में रेलवे कोर्ट के गठन की मांग यहां के वकीलों की रही है,जो अब साकार होने जा रही है। वरीय अधिवक्ता जीतेंद्र नारायण झा,अमरेंद्र नारायण झा,अरुण कुमार चौधरी, रमणजी चौधरी, अरुण कुमार झा,सुधीर कुमार चौधरी, समेत दर्जनों अधिवक्ताओं ने इसके लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी को साधुवाद ज्ञापित किया है।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…