विवाहिता की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार।
दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के अन्टौर निवासी शिव पासवान ने थाना में आवेदन देकर थाना क्षेत्र के नन्दापट्टी निवासी बैजनाथ सिंह उर्फ बौकु पर अपनी बहन की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिक में उन्होंने कहा है कि उनकी बहन बम बम कुमारी की शादी वर्ष 2012 में नंदापट्टी निवासी स्व भुनेश्वर सिंह के पुत्र बैजनाथ सिंह के साथ हुई थी।

उन्हें चार बच्चें भी हैं। उनके द्वारा शादी के समय से ही बहन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बैद्यनाथ सिंह द्वारा बहन की प्रताड़ना को लेकर कई बार आपसी पंचायत भी हुआ फिर भी वह अपने हरकत से बाज नहीं आए।

3 फरवरी की देर शाम नंदापट्टी के एक व्यक्ति ने सूचना दिया कि मेरीबहन बम बम कुमारी की उनके पति द्वारा गले में फंदा लगाकर हत्या कर दिया गया है। सूचना पर मैं और अपने भाई लाला पासवान एवं अन्य परिजन के साथ जब वहां पहुंचे तो देखें कि मेरी बहन मृत अवस्था में पलंग पर पड़ी हुई है।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…