Home Featured विवाहिता की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार।
February 4, 2025

विवाहिता की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार।

दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के अन्टौर निवासी शिव पासवान ने थाना में आवेदन देकर थाना क्षेत्र के नन्दापट्टी निवासी बैजनाथ सिंह उर्फ बौकु पर अपनी बहन की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिक में उन्होंने कहा है कि उनकी बहन बम बम कुमारी की शादी वर्ष 2012 में नंदापट्टी निवासी स्व भुनेश्वर सिंह के पुत्र बैजनाथ सिंह के साथ हुई थी।

Advertisement

उन्हें चार बच्चें भी हैं। उनके द्वारा शादी के समय से ही बहन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बैद्यनाथ सिंह द्वारा बहन की प्रताड़ना को लेकर कई बार आपसी पंचायत भी हुआ फिर भी वह अपने हरकत से बाज नहीं आए।

Advertisement

3 फरवरी की देर शाम नंदापट्टी के एक व्यक्ति ने सूचना दिया कि मेरीबहन बम बम कुमारी की उनके पति द्वारा गले में फंदा लगाकर हत्या कर दिया गया है। सूचना पर मैं और अपने भाई लाला पासवान एवं अन्य परिजन के साथ जब वहां पहुंचे तो देखें कि मेरी बहन मृत अवस्था में पलंग पर पड़ी हुई है।

Advertisement
Share

Check Also

पत्नी की हत्या के मामले में पति को आजीवन सश्रम कारावास, दस हजार रुपये अर्थदंड भी।

दरभंगा: व्यवहार न्यायालय, दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदि देव की अदालत ने पत्नी की हत्या …