दरभंगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार।
दरभंगा: अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर जमाकर्ताओं से पांच करोड़ से अधिक की ठगी में छह वर्षों से फरार स्वर्ण इंडिया मल्टी स्टेट क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी कंपनी लिमिटेड के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) अनिल कुमार चौधरी को दरभंगा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार कर व लिया।

अनिल मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के मौरनिस्थ गांव का निवासी है। वह 2018 से फरार चल रहा था। उसके पास से एक मोबाइल जब्त किया गया है। इसे पुलिस खंगालने में जुटी है। इस कंपनी के सीएमडी सहित अन्य कर्मी उत्तर बिहार के कई जिलों में आरोपित हैं। मामले को लेकर दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम व पूर्वी चंपारण जिले में प्राथमिकी दर्ज है।

दरभंगा जिले के नगर थाने में रत्नोपट्टी निवासी रंजीत पासवान सहित 30 लोगों ने वर्ष 2018 में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि कंपनी ने लोगों को अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर पांच करोड़ से अधिक की ठगी की है।

भुगतान के समय तरह-तरह का बहाना बनाकर सभी आरोपित जिले में चल रहे कार्यालय को बंद कर फरार हो गए थे। स्वर्ण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का मुख्य कार्यालय मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार साहू मार्केट में चल रहा था। दरभंगा शहर सहित विभिन्न जिलों में इसकी शाखा थी। इसी के बाद से दरभंगा पुलिस जांच कर रही थी।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…