राजनीति से बेहतर सिनेमा में चले जाएं अरविंद केजरीवाल : गिरिराज सिंह।
दरभंगा: गुरुवार को दरभंगा परिसदन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली एग्जिट पोल पर कहा की केजरीवाल कांग्रेस की बी टीम थी। अब खत्म हो गई है उनकी राजनीति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास की जीत होगी। उन्होंने दिल्ली विधानसभा के मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने पर कहा है कि केजरीवाल के झूठ, फरेब और भ्रष्टाचार की हार हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल चुनाव हार चुके हैं। यह केजरीवाल की हार नहीं हुई है, बल्कि केजरीवाल के झूठ की हार हुई है। केजरीवाल के फरेब की हार हुई है, केजरीवाल जी के भ्रष्टाचार की हार हुई है। उन्होंने दिल्ली की जनता से हर बात झूठ बोला था।

गिरिराज सिंह ने कहा की मैं तो कहता हूं कि अरविंद केजरीवाल का राजनीति से जगह खत्म हो गया है बेहतर होगा कि वह सिनेमा में चले जाएं तो सारे कलाकारों को मात कर सकते हैं। क्योंकि आप इतने भोले-भाले तरीके से एक्टिंग करते हो कि अच्छे-अच्छे कलाकार फेल कर जाएंगे। दिल्ली के गरीबों को ठगने का काम किया केजरीवाल ने। पानी नहीं दिया, सड़क नहीं बनवाई, स्कूल नहीं बनवाया, कहां गया मॉडल स्कूल।

मोहल्ला क्लीनिक लोगों को पता नहीं चला। लोगों को कहा की प्रतिमाह 25000 रुपया आपको बच रहा है, बीजेपी वाला आएगा तो खत्म कर देगा। इस झूठे, फरेबी और भ्रष्टाचारियों का हटना तय था। यह जीत नरेन्द्र मोदी की जीत है, नरेन्द्र मोदी के विश्वसनीयता की जीत हुई है। मैं चुनाव में घूम रहा था दिल्ली में, गरीबों से बात कर रहा था, पूछता था कि नरेन्द्र मोदी पर भरोसा है तो सब लोग कहते थे, महिला-पुरुष सब कहते थे कि हां नरेंद्र मोदी पर भरोसा है।

इस अवसर पर नगर विधायक संजय सरावगी, भाजपा उत्तरी जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, सुजीत मलिक ,अंकुर गुप्ता ,ज्योति कृष्ण झा लवली,विकास चौधरी, बालेंदु झा सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …