Home Featured राष्ट्र और समाज सेवा में रामबहादुर चौधरी का योगदान सदा प्रेरणास्त्रोत रहेगा : गिरिराज सिंह।
February 5, 2025

राष्ट्र और समाज सेवा में रामबहादुर चौधरी का योगदान सदा प्रेरणास्त्रोत रहेगा : गिरिराज सिंह।

 दरभंगा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना काल से ही स्वयंसेवक रहे, पूर्व प्रचारक आदरणीय राम बहादुर चौधरी जी के पिछले दिनों निधन के उपरांत आज भाजपा के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री गिरिराज सिंह जी ने डरहार स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोककुल परिवारजनों से मुलाकात कर उनको शान्त्वना दी।

Advertisement

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्र और समाज सेवा में आदरणीय राम बहादुर चौधरी का योगदान सदा प्रेरणास्रोत रहेगा। उनकी कृतियाँ हमेशा अमर रहेगी। दरभंगा प्रवास के दौरान उनसे हमेशा मार्गदर्शन मिलता था। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं इस दुःखद समय में उनके परिवार तथा शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें।

Advertisement

इस अवसर पर नगर विधायक संजय सरावगी, केवटी विधायक डॉ मुरारी मोहन झा, भाजपा दरभंगा उत्तरी जिला अध्यक्ष प्रो० आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी सहित  भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…