जिलाधिकारी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
दरभंगा: दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं मुख्य आयुक्त दिव्यांग नई दिल्ली द्वारा सार्वजनिक स्थलों में पहुंच मानकों के अनुपालन हेतु जागरूकता विकसित करने हेतु जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा समाहरणालय परिसर से सुगम्य जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि सुगम्य यात्रा की शुरूआत का उद्देश्य है। जिला में सार्वजनिक संस्थान एवं स्थल पर हर आदमी की पहुंच आसानी से हो, भवन में रैंप हो, आवश्यकतानुसार लिफ्ट हो ताकी शारीरिक रूप से दिव्यांगजन आसानी से पहुंच सके।

उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सुगम्य यात्रा चलाया जा रहा है। साथ ही एक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है, जो हर लोगों में जागरूकता लाने का काम करेंगे।

इस अवसर पर उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नेहा कुमारी एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।
गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…