अमेरिका द्वारा प्रवासी भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन।
दरभंगा: अमेरिका से लाए गए 104 अवैध प्रवासी भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार को लेकर जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा शुक्रवार को केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी के नेतृत्व दर्जनो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बलभद्रपुर जिला कांग्रेस कार्यालय से लहेरियासराय टावर तक प्रदर्शन किया।

जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि अपने नागरिकों के सम्मान के लिए छोटे देश कोलंबिया जब अमेरिका को लाल आंख दिखा सकता है, तो इतना बड़ा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नागरिकों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार पर चुप क्यों हैं।

पूर्व मेयर कांग्रेस नेता अजय कुमार जालान, प्रदेश प्रतिनिधि पं. रामनारायण झा, रेयाज अली खां व जिला प्रवक्ता मो. असलम ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक तरफ – कोलंबिया के राष्ट्रपति, जिन्होंने अपने नागरिकों के सम्मान की रक्षा के लिए ट्रंप को दो टूक जवाब दिया और अपना विमान भेजकर उन्हें गरिमा के साथ वापस लाए।

दूसरी तरफ-भारत का ’56 इंची’ नेतृत्व, जो ‘नमस्ते ट्रंप’ जैसे इवेंट्स पर देश का करोड़ों रुपये खर्च कर देती है, लेकिन अपने नागरिकों के अपमान पर मौन साधे हुए है। प्रदर्शन में, जिला उपाध्यक्ष रामपुकार चौधरी, परमानंद झा, दयानंद पासवान, प्रिंस परवेज, सरफराज अनवर, हसमत अंसारी, रीता मिश्रा, पूनम झा, मिथिलेश यादव, उदितनारायण चौधरी, बसंत झा, विशाल महतो आदि उपस्थित थे।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…