महायज्ञ में ग्यारह मंजिला यज्ञशाला में बनेंगे 108 कुंड, सोलह दिनों का होगा आयोजन।
दरभंगा: ताराडीह प्रखंड क्षेत्र की लगमा पंचायत स्थित जगदीश नारायण ब्रह्मचर्य आश्रम में 1 मार्च से 16 मार्च तक होने वाले श्रीश्री 108 लक्ष्य चंडी महायज्ञ व अति महाविष्णु यज्ञ को लेकर भव्य तैयारियां चल रही हैं। महायज्ञ के लिए 11 मंजिला यज्ञशाला बनाया जा रहा है। 108 अग्नि कुंड बनेंगे। 2100 आचार्य वेद पाठ करेंगे। इस पर करीब 15 से 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

यज्ञ में भगवान शिव, गणेशजी, मां दुर्गा, हनुमानजी के साथ ही ब्रह्मांड नायक श्रीराम दरबार सहित कई अन्य देवी-देवताओं की भव्य मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। यज्ञ के संयोजक सह अध्यक्ष बौआ भगवान ने बताया कि 16 दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा से होगी।

प्रत्येक दिन यज्ञ-हवन के साथ निर्धारित तिथियों में मूर्ति स्थापना व संध्याकालीन मानस प्रवचन, रासलीला व अन्य भक्ति कार्यक्रम होंगे। इस महायज्ञ में देश के कोने कोने से साधु संतों का आगमन होगा। वैष्णो देवी गुफा एवं शीश महल भी बनाए जा रहे हैं।

बता दें कि इस श्री श्री 108 लक्ष्य चंडी महायज्ञ व अति महाविष्णु यज्ञ को सफल बनाने को लेकर मिथिला क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सहयोग का कार्य (चंदा) भी चल रहा है। साथ ही साथ यज्ञ का विधि व्यवस्था की भी तैयारी चल रही है। इस कार्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे हुए है।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…