Home Featured दरभंगा में अवैध बूचड़खाना बंद कराने की मांग को लेकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन।
February 14, 2025

दरभंगा में अवैध बूचड़खाना बंद कराने की मांग को लेकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन।

दरभंगा: भाजयुमो जिलाध्यक्ष बालेंदु झा ने पटना में बिहार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन से भेंट कर दरभंगा में अवैध बूचड़खाना को हटाकर अतिक्रमण मुक्त करने और महाराज जी पुल के दोनों और संपर्क पथ को पूर्ण कर आवागमन को सुचारु करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

जिलाध्यक्ष बालेंदु झा ने नगर विकास मंत्री नितिन नवीन से भेंट कर दरभंगा में क्षेत्र विशेष में खुलेआम सड़क पर चल रहे अवैध बुचर खाने को बंद कर अतिक्रमण मुक्त करा और विभिन्न चौक चौराहों पर फुट पाती दुकानदारों को उचित स्थान देकर जाम की समस्या की निदान की तरफ ध्यान आकर्षित कराया।

Advertisement

साथ ही दरभंगा शहर के पश्चिम में नगर विकास विभाग की ओर से निर्मित महाराज जी पुल के दोनों और संपर्क पथ को पूर्ण रूप से तैयार कर आवागमन को और व्यवस्थित और सुचारू करने के संबंध में ज्ञापन सोपा। इस संबंध में बताते हुए जिलाध्यक्ष बालेंदु झा ने बताया कि दरभंगा शहर की सबसे बड़ी समस्या सड़कों पर लगने वाला जाम हो गया है।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…