दरभंगा में अवैध बूचड़खाना बंद कराने की मांग को लेकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन।
दरभंगा: भाजयुमो जिलाध्यक्ष बालेंदु झा ने पटना में बिहार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन से भेंट कर दरभंगा में अवैध बूचड़खाना को हटाकर अतिक्रमण मुक्त करने और महाराज जी पुल के दोनों और संपर्क पथ को पूर्ण कर आवागमन को सुचारु करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष बालेंदु झा ने नगर विकास मंत्री नितिन नवीन से भेंट कर दरभंगा में क्षेत्र विशेष में खुलेआम सड़क पर चल रहे अवैध बुचर खाने को बंद कर अतिक्रमण मुक्त करा और विभिन्न चौक चौराहों पर फुट पाती दुकानदारों को उचित स्थान देकर जाम की समस्या की निदान की तरफ ध्यान आकर्षित कराया।

साथ ही दरभंगा शहर के पश्चिम में नगर विकास विभाग की ओर से निर्मित महाराज जी पुल के दोनों और संपर्क पथ को पूर्ण रूप से तैयार कर आवागमन को और व्यवस्थित और सुचारू करने के संबंध में ज्ञापन सोपा। इस संबंध में बताते हुए जिलाध्यक्ष बालेंदु झा ने बताया कि दरभंगा शहर की सबसे बड़ी समस्या सड़कों पर लगने वाला जाम हो गया है।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…