अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत।
दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र से गुजरने वाले एसएच-56 मुख्य मार्ग पर कोठी चौक के पास अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को कुचला दिया। हादसे में जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरौल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। ट्रक को पुलिस ने कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के बेर चौक से जब्त कर चालक सुभाष कुमार को हिरासत में ले लिया है।

थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल पंचायत के हाटगाछी निवासी केदार सहनी के 32 वर्षीय बेटे रंजीत सहनी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी गई।

मृतक के भाई अजय कुमार सहनी ने बताया कि सुपौल हाटगाछी निवासी रंजीत सहनी सिंघिया थाना क्षेत्र के पीपरा स्थित अपने ससुराल में बच्चों को पहुंचाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। उसकी मौत हो गई। रंजीत बाइक से फेरी लगाता था, छोटी-मोटी चीजों को बेचकर अपनी पत्नी, तीन बच्चे सहित बीमार पीता की जरूरत पुरा कर रहे थे।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…