मंडल कारा में बंदी दरबार का किया गया आयोजन।
दरभंगा: मंडल कारा दरभंगा में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में बंदी दरबार का आयोजन हुआ। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रंजन देव, एसडीपीओ अमित कुमार, जेल अधीक्षक स्नेह लता, उपाधीक्षक, चिकित्सा पदाधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बंदियों ने अपनी और परिवार से जुड़ी समस्याएं लिखित रूप में डीएम के सामने रखीं। मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया गया। शिक्षा और स्वरोजगार पर भी चर्चा हुई। एनआईओएस के माध्यम से 10वीं और 12वीं परीक्षा पास करने वाले बंदियों को प्रमाण पत्र और मेडल दिए गए। एक बंदी ने जेल में इग्नू की स्थापना की मांग रखी।

इस पर जिला पदाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि इग्नू की स्थापना के लिए समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई करें। महिला बंदियों के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर योजना के तहत 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। मंडल कारा में कार्यक्रम में उपस्थित डीएम व अन्य।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…