Home Featured मंडल कारा में बंदी दरबार का किया गया आयोजन।
February 17, 2025

मंडल कारा में बंदी दरबार का किया गया आयोजन।

दरभंगा: मंडल कारा दरभंगा में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में बंदी दरबार का आयोजन हुआ। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रंजन देव, एसडीपीओ अमित कुमार, जेल अधीक्षक स्नेह लता, उपाधीक्षक, चिकित्सा पदाधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

बंदियों ने अपनी और परिवार से जुड़ी समस्याएं लिखित रूप में डीएम के सामने रखीं। मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया गया। शिक्षा और स्वरोजगार पर भी चर्चा हुई। एनआईओएस के माध्यम से 10वीं और 12वीं परीक्षा पास करने वाले बंदियों को प्रमाण पत्र और मेडल दिए गए। एक बंदी ने जेल में इग्नू की स्थापना की मांग रखी।

Advertisement

इस पर जिला पदाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि इग्नू की स्थापना के लिए समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई करें। महिला बंदियों के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर योजना के तहत 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। मंडल कारा में कार्यक्रम में उपस्थित डीएम व अन्य।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…