Home Featured संदिग्ध स्थिति में विवाहित की मौत, जांच में जुटी पुलिस।
February 20, 2025

संदिग्ध स्थिति में विवाहित की मौत, जांच में जुटी पुलिस।

दरभंगा: बहेड़ा थाने क्षेत्र के अमैठी गांव के मुकुंद झा की 28 वर्षीया पत्नी आर्या कुमारी की घर में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने बहेड़ा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने दारोगा रंजय कुमार एवं पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।

Advertisement

थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि एफएसएल टीम एवं स्वान दस्ता को बुलाकर जांच की गई । सैंपल एफएसएल की टीम साथ ले गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है। युवती को किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…