Home Featured स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से तोड़फोड़ मामले में नाबालिग गिरफ्तार।
February 20, 2025

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से तोड़फोड़ मामले में नाबालिग गिरफ्तार।

दरभंगा: दरभंगा – मधुबनी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के दरवाजे दस फरवरी को अंदर से बंद थे। इससे आक्रोशित हो कुछ उपद्रवियों ने प्लेटफॉर्म पर चढ़कर खिड़की और दरवाजे के शीशे तोड़ दिए।

Advertisement

इसके बाद दरभंगा आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और सूत्रों के आधार पर कार्रवाई करने को लेकर मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त के आदेश पर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार और दारोगा शिव कुमार सिंह सहित आरपीएफ की पांच सदस्यीय टीम बनाई गई। जिसके बाद बुधवार को मधुबनी जिले के आरके कॉलेज रोड से एक बालक को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ आरपीएफ पोस्ट दरभंगा में रेल अधिनियमों के तहत मामला दर्ज हुआ। अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि कुछ और आरोपियों को चिन्हित किया गया है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। आरपीएफ ने यात्रियों से अपील की कि वे रेल संपत्ति की सुरक्षा में सहयोग करें।

Advertisement
Share

Check Also

अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …