ढाई साल पुराने हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दरभंगा: विशनपुर थाना क्षेत्र में ढाई साल पुराने हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी मुस्तफापुर निवासी छोटू यादव का बेटा शत्रुघ्न यादव है। अगस्त 2023 में भूमि विवाद को लेकर मुस्तफापुर गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। इसमें समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जटमलपुर निवासी मिथिलेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष ने विशनपुर थाना कांड संख्या 54/23, दिनांक 4 अगस्त 2023 को केस दर्ज किया था।

पत्नी की हत्या के मामले में पति को आजीवन सश्रम कारावास, दस हजार रुपये अर्थदंड भी।
दरभंगा: व्यवहार न्यायालय, दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदि देव की अदालत ने पत्नी की हत्या …