स्थानांतरण पर समारोह पूर्वक जेई को दी गई विदाई।
दरभंगा: प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन में सोमवार को विदाई समारोह हुआ। जेई मो. आरिफ के दूसरे विभाग में स्थानांतरण पर कार्यक्रम पदाधिकारी प्रांजल गुप्ता ने अध्यक्षता की। मनरेगा कर्मियों ने उनके कार्य और व्यवहार की सराहना की।

विदाई समारोह में जेई मो. आरिफ भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि नौकरी में स्थानांतरण सामान्य प्रक्रिया है। वह 2007 से मनरेगा में कार्यरत हैं। इस दौरान सीतामढ़ी जिले के आठ से नौ प्रखंडों में काम किया। 2020-21 में दरभंगा स्थानांतरित हुए।

लेकिन बहादुरपुर में अधिकारियों, सहकर्मियों और जनप्रतिनिधियों से जो अपनापन मिला, वह हमेशा याद रहेगा। अब दूसरे विभाग में पदस्थापित हो चुके हैं, लेकिन जब भी जरूरत होगी, वह सहयोग के लिए उपलब्ध रहेंगे।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…