Home Featured स्थानांतरण पर समारोह पूर्वक जेई को दी गई विदाई।
February 24, 2025

स्थानांतरण पर समारोह पूर्वक जेई को दी गई विदाई।

दरभंगा: प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन में सोमवार को विदाई समारोह हुआ। जेई मो. आरिफ के दूसरे विभाग में स्थानांतरण पर कार्यक्रम पदाधिकारी प्रांजल गुप्ता ने अध्यक्षता की। मनरेगा कर्मियों ने उनके कार्य और व्यवहार की सराहना की।

Advertisement

विदाई समारोह में जेई मो. आरिफ भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि नौकरी में स्थानांतरण सामान्य प्रक्रिया है। वह 2007 से मनरेगा में कार्यरत हैं। इस दौरान सीतामढ़ी जिले के आठ से नौ प्रखंडों में काम किया। 2020-21 में दरभंगा स्थानांतरित हुए।

Advertisement

लेकिन बहादुरपुर में अधिकारियों, सहकर्मियों और जनप्रतिनिधियों से जो अपनापन मिला, वह हमेशा याद रहेगा। अब दूसरे विभाग में पदस्थापित हो चुके हैं, लेकिन जब भी जरूरत होगी, वह सहयोग के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Advertisement
Share

Check Also

बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’

दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…