बदलो बिहार महा जुटान की तैयारी को लेकर माले कार्यकर्ताओं ने की बैठक।
दरभंगा: दो मार्च को आयोजित बदलो बिहार महा जुटान की तैयारी को लेकर बसैला मोर पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद हम्माद हाशमी ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए माले नेता केशरी यादव ने कहा कि भाजपा – जदयू की सरकार ने पिछले 17 सालों से ठगने का काम किया है। आज गरीब गरीब होते जा है। और अमीरों के संपत्ति में कई गुना वृद्धि हो रही है।

श्री यादव में भाकपा(माले) ने सभी तरह के तबकाई संगठनों को एक जुट कर लड़ाई को और मजबूत बनाने के लिए 2 मार्च को गांधी मैदान में विशाल महा जुटान का आयोजन किया है। जहां से एक नया दिशा तैयार कर आंदोलन को और मजबूत करने की दिशा में और आगे बढ़ेगी। उन्होंने सभी लड़ने वाले लोगों को रैली को सफल बनाने की अपील की है। बैठक में केशरी कुमार यादव, मो०हम्माद हाशमी, रामप्रवेश यादव, मो०खुशतर, मो० प्यारे, विनोद भारती, रामानंद यादव,हरि यादव सहित कई लोग शामिल थे।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…