Home Featured बदलो बिहार महा जुटान की तैयारी को लेकर माले कार्यकर्ताओं ने की बैठक।
4 weeks ago

बदलो बिहार महा जुटान की तैयारी को लेकर माले कार्यकर्ताओं ने की बैठक।

दरभंगा: दो मार्च को आयोजित बदलो बिहार महा जुटान की तैयारी को लेकर बसैला मोर पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद हम्माद हाशमी ने किया।

Advertisement

बैठक को संबोधित करते हुए माले नेता केशरी यादव ने कहा कि भाजपा – जदयू की सरकार ने पिछले 17 सालों से ठगने का काम किया है। आज गरीब गरीब होते जा है। और अमीरों के संपत्ति में कई गुना वृद्धि हो रही है।

Advertisement

श्री यादव में भाकपा(माले) ने सभी तरह के तबकाई संगठनों को एक जुट कर लड़ाई को और मजबूत बनाने के लिए 2 मार्च को गांधी मैदान में विशाल महा जुटान का आयोजन किया है। जहां से एक नया दिशा तैयार कर आंदोलन को और मजबूत करने की दिशा में और आगे बढ़ेगी। उन्होंने सभी लड़ने वाले लोगों को रैली को सफल बनाने की अपील की है। बैठक में केशरी कुमार यादव, मो०हम्माद हाशमी, रामप्रवेश यादव, मो०खुशतर, मो० प्यारे, विनोद भारती, रामानंद यादव,हरि यादव सहित कई लोग शामिल थे।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…