ड्यूटी से गायब एएसआई को एसएसपी ने किया निलंबित।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ जल्ला रेडी ने बहादुरपुर थाना में पदस्थापित एक एएसआई को निलंबित कर दिया है।

इस संबंध वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सोमवार की सुबह एएसपी द्वारा दरभंगा भ्रमण किया जा रहा था। इसी दौरान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एकमी चौक के नजदीक डायल 112 की गाड़ी पर प्रतिनियुक्त एएसआई कृष्णा कुमार सिंह अनुपस्थित पाए। जबकि सिपाही दीपक कुमार एवं चालक गाड़ी में सोए हुए थे। इसको लेकर एएसपी द्वारा एएसआई कृष्णा कुमार सिंह को निलंबित कर पुलिस पुलिस केंद्र भेज दिया गया है। जबकि चालक और सिपाही से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’
दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…