Home Featured दरभंगा सहित सभी प्रमंडलों में शुरू हुआ भूमि सुधार विभाग का अलग सर्वर, सर्वे कार्य में आयेगी तेजी।
4 weeks ago

दरभंगा सहित सभी प्रमंडलों में शुरू हुआ भूमि सुधार विभाग का अलग सर्वर, सर्वे कार्य में आयेगी तेजी।

दरभंगा: भूमि सर्वेक्षण के दौरान सर्वर की सुस्ती के कारण होने वाली परेशानी खत्म होने जा रही है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी नौ प्रमंडलों के लिए अलग-अलग सर्वर की घोषणा की थी। सोमवार तक सारण और दरभंगा को छोड़कर सात प्रमंडलों का स्वतंत्र सर्वर काम करने लगा है।

Advertisement

सारण और दरभंगा का सर्वर भी बुधवार से काम करने लगेगा। इसके साथ ही अमीन द्वारा तेरीज का डाटा और रैयत द्वारा स्वघोषणा को आनलाइन अपलोड करने में आ रही समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक कमलेश कुमार सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इससे पहले उन्होंने स्वघोषणा की प्रगति की जिलावार समीक्षा की। दूसरे चरण के जिन 18 जिलों में भूमि सर्वेक्षण हो रहा है, उनमें सर्वाधिक संतोष जनक प्रगति दरभंगा जिले की है। जिले में आनलाइन एवं आफलाइन माध्यम से अब तक कुल सात लाख से अधिक स्वघोषणा प्राप्त है।

Advertisement

राजधानी पटना में सभी 26 अंचलों को मिलाकर आज तक कुल तीन लाख, 30 हजार स्वघोषणा प्राप्त हुआ है। इनमें रैयतों द्वारा सीधे आनलाइन माध्यम से एक लाख, 53 हजार स्वघोषणा को निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। जबकि एक लाख, 76 हजार स्वघोषणा ऐसी है जो शिविर स्तर पर आफलाइन मोड में प्राप्त है। इनमें से एक लाख 38 हजार स्वघोषणा को सर्वे कर्मियों द्वारा आनलाइन किया जा चुका है, जबकि 38 हजार स्वघोषणा को अपलोड किया जाना शेष है।

Advertisement

आनलाइन एवं आफलाइन दोनों को मिलाकर दूसरे चरण में अब तक जमा स्वघोषणा की कुल संख्या 79 लाख, 42 हजार 233 हो चुकी है। इनमें 46 लाख 41 हजार स्वघोषणा रैयतों द्वारा आनलाइन माध्यम से अपलोड किया गया है। दूसरे चरण के जिन जिलों में अगस्त, 2024 में भूमि सर्वेक्षण का शुरू हुआ है, वे अपेक्षाकृत बड़े जिले हैं। इनमें-मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, पटना, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, बक्सर, सारण, सिवान, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, गया, औरंगाबाद, नवादा और भागलपुर।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…