प्रमंडलीय आयुक्त ने कुशेश्वरस्थान में यूनिवर्सिटी बनाने का रखा प्रस्ताव, लोगों में खुशी।
दरभंगा: शिव गंगा घाट पर साप्ताहिक महाआरती के आयोजन हेतु बने नवनिर्मित मंच का उद्घाटन करने कुशेश्वरस्थान पहुंचे प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार ने कुशेश्वरस्थान में यूनिवर्सिटी बनाने के प्रस्ताव लाने की घोषणा कर दी। जिससे वहां मौजूद लोग गदगद हो गए। साथ ही आश्चर्यचकित भी। क्योंकि यहां के लोगों का वर्षों से एक अदद कालेज खोलने की मांग आज तक पूरी नहीं हुई है और बिना मांगे यहां यूनिवर्सिटी बनाने का प्रस्ताव लाने की घोषणा पर सब चौंक गए।

आयुक्त के यूनिवर्सिटी बनाने का प्रस्ताव लाने की घोषणा की विगत दो दिनों क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। साथ ही लोगों में इसको लेकर तरह तरह का प्रतिक्रियाएं भी है। दरअसल उस दिन कुशेश्वरस्थान पहुंचे आयुक्त कुमार अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खगड़िया धर्मशाला में न्यास समिति के कार्यालय का उद्घाटन के बाद कुछ देर वहां पर बैठे। न्यास के कार्यालय में आयुक्त के साथ साथ विधायक अमन भूषण हजारी, न्यासधारी सह एसडीओ उमेश कुमार भारती, पूर्वी सीओ गोपाल पासवान सहित कई अन्य लोग बैठे हुए थे।

इसी क्रम में विधायक ने वर्षों से कुशेश्वरस्थान में कालेज खोलने की मांग आयुक्त से की। जिसपर तपाक से आयुक्त ने कहा कि जमीन उपलब्ध कराएं। यहां यूनिवर्सिटी बना दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी बनाने के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा। आयुक्त की यह घोषणा दो दिनों से क्षेत्र में चर्चा का विषय है। मालूम हो कि कुशेश्वरस्थान दोनों प्रखंड में एक भी कालेज नहीं है। जिस वजह से दोनों प्रखंड के छात्र-छात्राओं को 12 वीं पास करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए बिरौल, सिंघिया, दरभंगा सहित अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता है।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…