Home Featured प्रमंडलीय आयुक्त ने कुशेश्वरस्थान में यूनिवर्सिटी बनाने का रखा प्रस्ताव, लोगों में खुशी।
4 weeks ago

प्रमंडलीय आयुक्त ने कुशेश्वरस्थान में यूनिवर्सिटी बनाने का रखा प्रस्ताव, लोगों में खुशी।

दरभंगा: शिव गंगा घाट पर साप्ताहिक महाआरती के आयोजन हेतु बने नवनिर्मित मंच का उद्घाटन करने कुशेश्वरस्थान पहुंचे प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार ने कुशेश्वरस्थान में यूनिवर्सिटी बनाने के प्रस्ताव लाने की घोषणा कर दी। जिससे वहां मौजूद लोग गदगद हो गए। साथ ही आश्चर्यचकित भी। क्योंकि यहां के लोगों का वर्षों से एक अदद कालेज खोलने की मांग आज तक पूरी नहीं हुई है और बिना मांगे यहां यूनिवर्सिटी बनाने का प्रस्ताव लाने की घोषणा पर सब चौंक गए।

Advertisement

आयुक्त के यूनिवर्सिटी बनाने का प्रस्ताव लाने की घोषणा की विगत दो दिनों क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। साथ ही लोगों में इसको लेकर तरह तरह का प्रतिक्रियाएं भी है। दरअसल उस दिन कुशेश्वरस्थान पहुंचे आयुक्त कुमार अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खगड़िया धर्मशाला में न्यास समिति के कार्यालय का उद्घाटन के बाद कुछ देर वहां पर बैठे। न्यास के कार्यालय में आयुक्त के साथ साथ विधायक अमन भूषण हजारी, न्यासधारी सह एसडीओ उमेश कुमार भारती, पूर्वी सीओ गोपाल पासवान सहित कई अन्य लोग बैठे हुए थे।

Advertisement

इसी क्रम में विधायक ने वर्षों से कुशेश्वरस्थान में कालेज खोलने की मांग आयुक्त से की। जिसपर तपाक से आयुक्त ने कहा कि जमीन उपलब्ध कराएं। यहां यूनिवर्सिटी बना दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी बनाने के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा। आयुक्त की यह घोषणा दो दिनों से क्षेत्र में चर्चा का विषय है। मालूम हो कि कुशेश्वरस्थान दोनों प्रखंड में एक भी कालेज नहीं है। जिस वजह से दोनों प्रखंड के छात्र-छात्राओं को 12 वीं पास करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए बिरौल, सिंघिया, दरभंगा सहित अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता है।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…