Home Featured आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार।
4 weeks ago

आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले में अपराधियों का हौसला लगातार बढ़ा हुआ है। तभी तो अपराधी एक पर एक घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जिले बहेड़ी थाना क्षेत्र का सामने आया है, जहां मट्ठारही गांव में बुधवार रात गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। गोली लगने से एक अन्य युवक घायल हो गया। डीएमसीएच में उसका इलाज हो रहा है। मृतक की पहचान मट्ठारही गांव के रामबालक यादव के 25 वर्षीय पुत्र राजा यादव के रूप में हुई । उसे पेट में गोली मारी गयी। घायल युवक उसी गांव के देवशगुन यादव का पुत्र सचित कुमार है। उसकी बांह में गोली लगी है।

Advertisement

हत्या का आरोप गांव के ही संजय यादव के पुत्र मणिकांत यादव पर लगा है। बताया गया कि मणिकांत, राजा और सचित में गहरी दोस्ती थी। मणिकांत अपनी बाइक पर उन दोनों को बैठकर चलने के लिए कह रहा था। मणिकांत की कमर में पिस्टल देख दोनों साथ जाने से मना कर रहे थे। इसी बात को लेकर तीनों दोस्तों के बीच बकझक होने लगी। गुस्से में आकर मणिकांत ने पिस्टल निकाली और दोनों को गोली मार दी। राजा की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement

सूचना पर थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी पुलिस बल के साथ पहंचे। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजवाया।

Advertisement

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में गोली चलाने के आरोपित मणिकांत यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट व हत्या से संबंधित एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं 3 जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया गया है।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…