आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले में अपराधियों का हौसला लगातार बढ़ा हुआ है। तभी तो अपराधी एक पर एक घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जिले बहेड़ी थाना क्षेत्र का सामने आया है, जहां मट्ठारही गांव में बुधवार रात गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। गोली लगने से एक अन्य युवक घायल हो गया। डीएमसीएच में उसका इलाज हो रहा है। मृतक की पहचान मट्ठारही गांव के रामबालक यादव के 25 वर्षीय पुत्र राजा यादव के रूप में हुई । उसे पेट में गोली मारी गयी। घायल युवक उसी गांव के देवशगुन यादव का पुत्र सचित कुमार है। उसकी बांह में गोली लगी है।

हत्या का आरोप गांव के ही संजय यादव के पुत्र मणिकांत यादव पर लगा है। बताया गया कि मणिकांत, राजा और सचित में गहरी दोस्ती थी। मणिकांत अपनी बाइक पर उन दोनों को बैठकर चलने के लिए कह रहा था। मणिकांत की कमर में पिस्टल देख दोनों साथ जाने से मना कर रहे थे। इसी बात को लेकर तीनों दोस्तों के बीच बकझक होने लगी। गुस्से में आकर मणिकांत ने पिस्टल निकाली और दोनों को गोली मार दी। राजा की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी पुलिस बल के साथ पहंचे। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजवाया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में गोली चलाने के आरोपित मणिकांत यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट व हत्या से संबंधित एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं 3 जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया गया है।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…