Home Featured किराना दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख।
February 28, 2025

किराना दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख।

दरभंगा: गुरुवार की रात बहादुरपुर थानाक्षेत्र के भैरोपट्टी स्थित एक किराना सह जेनरल स्टोर में गुरुवार की रात आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि जब तक लोगों को इस बात की जानकारी मिली तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

Advertisement

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। इसे लेकर पीड़ित भैरोपट्टी निवासी स्व. नवीबुल के पुत्र मो. इसलाम ने थाना एवं सीओ को आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। इसमें तीन से चार लाख रुपए का सामान एवं नगद 50 हजार जलकर राख हो गये।

Advertisement

बताया जाता है कि गुरुवार की रात दुकान बंद कर मो. इसलाम अपने घर चला गया। जब आग लगी तो स्थानीय लोगों ने उन्हें इस बात की जानकारी दी। इसके बाद वे अपनी दुकान पर पहुंचे। हालांकि तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था।

Advertisement
Share

Check Also

बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’

दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…