Home Featured 18वें प्रमंडलीय मीडिया कप के आयोजन की तिथि हुई तय, आठ टीमे लेंगी भाग।
March 1, 2025

18वें प्रमंडलीय मीडिया कप के आयोजन की तिथि हुई तय, आठ टीमे लेंगी भाग।

दरभंगा: 18वें प्रमंडलीय मीडिया कप का उद्घाटन 20 मार्च 2025 को होगा। इसको लेकर मीडिया कप आयोजन समिति की बैठक प्रेस क्लब दरभंगा में आयोजन समिति के अध्यक्ष गुंजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।

Advertisement

इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मीडिया कप में आठ टीमे भाग ले रही हैं जिन्हें दो पूलों को बांटा गया है। दोनों पूलों में चार चार टीमों को रखा गया है। प्रत्येक टीम तीन तीन लीग मैच खेलेगी। लीग मैच के आधार पर दोनों पुलों की टॉप दो दो टीमें सेमीफाइनल में पहुचेंगी। दोनों सेमीफाइनल के विजेताओं के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सभी मैचों का शेड्यूल जल्द जारी कर दिया जाएगा।

Advertisement

मीडिया कप के आयोजन को लेकर आयोजन समिति द्वारा इसबार कुछ विशेष व्यवस्थाएं भी की गई है।

बैठक में आयोजन समिति के महासचिव गिरीश कुमार, कार्यकारी महासचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष कौशल किशोर कर्ण सहित विभिन्न टीमो के कप्तान आदि भी मौजूद थे।

Advertisement
Share

Check Also

पत्नी की हत्या के मामले में पति को आजीवन सश्रम कारावास, दस हजार रुपये अर्थदंड भी।

दरभंगा: व्यवहार न्यायालय, दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदि देव की अदालत ने पत्नी की हत्या …