मंत्री बनने के बाद पहलीबार दरभंगा पहुंचने पर दोनों नेताओं का हुआ भव्य स्वागत।
दरभंगा: बिहार सरकार में राजस्व व भूमि सुधार मंत्री बने संजय सरावगी व नगर विकास व आवास मंत्री बने जीवेश कुमार मंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार दरभंगा पहुंचे। इस मौके पर जिले के एनडीए कार्यकर्ताओं की ओर से दरभंगा ऑडिटोरियम में उनका भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया।

सैकड़ों कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ उनका अभिनंदन किया। उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने दरभंगा के विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों पर भव्य तैयारियां की थीं। जैसे ही दोनों नेता शहर में पहुंचे, समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई, जिससे माहौल पूरी तरह से उत्सवी नजर आया। कार्यकर्ताओं ने बिठौली चौक, शिवधारा, बाजार समिति, आजमनगर, कादिराबाद, बेला मोड़, आयकर चौक, स्टेशन चौक, दोनार चौक, अललपट्टी चौक, बेंता चौक एवं लहेरियासराय टावर पर दोनों मंत्रियों का भव्य स्वागत किया।

मंत्री श्री कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं व एनडीए परिवार के प्रति आभार जताया। कहा कि मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी ने जिस प्रकार मुझ पर दोबारा भरोसा करके मुझे मंत्री का दायित्व दिया है, मैं दरभंगा जिले के साथ पूरे बिहार के लोगों की चिंता करूंगा। मंत्री श्री सरावगी ने कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं, भाजपा के हर कार्यकर्ता का है, जिन्होंने कड़ी मेहनत से पार्टी को मजबूत किया है। हमारी सरकार प्रदेश के विकास के लिए संकल्पित है। दरभंगा के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है। मंत्री का दायित्व दिए जाने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।

सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मैं अपनी ओर से दोनों मंत्रियों को मंत्रिमंडल में स्थान मिलने पर बधाई देता हूं व उनके उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामना देता हूं। साथ ही पार्टी के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मधुबनी सांसद डॉ. अशोक यादव ने भी दोनों मंत्रियों को बधाई दी। कार्यक्रम को समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी एवं पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, हायाघाट विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद, बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी, अलीनगर विधायक मिश्रीलाल यादव, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, पूर्व विधान पार्षद डॉ. अर्जुन सहनी, डॉ. दिलीप चौधरी, महापौर अंजुम आरा, उप महापौर नाजिया हसन, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, विनय पासवान, पूर्व जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष बालेंदु झा, मुकुंद चौधरी, जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल, लोजपा (आर) जिला अध्यक्ष देवेंद्र झा, हम जिला अध्यक्ष मनोज सदा, रालोमो जिला अध्यक्ष लक्ष्मी पासवान आदि समेत एनडीए के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…