डीएम ने गृह प्रवेश हेतु सांकेतिक चाभी एवं योग्य लाभार्थियों को दिया स्वीकृति पत्र।
दरभंगा: बिहार के ग्रामीण विकास विभाग, पटना के निर्देश के आलोक में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष-2024-25 में प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के विरुद्ध आवास की स्वीकृति एकमुश्त प्रथम किस्त भुगतान तथा आवास निर्माण पूर्ण किये गये आवासों का गृहप्रवेश कार्यक्रम समाहरणालय अवस्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेदकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

अधिकृत रूप से दी गई जानकरी के अनुसार योजना-ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य 16113 के विरूद्ध 13536 योग्य लाभार्थियों को स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही स्वीकृति प्राप्त लाभार्थियों में से 9803 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि, प्रति लाभार्थी 40,000 एकमुश्त प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि संकल्प 1 अणे मार्ग, पटना से हस्तांतरण बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया।

प्रखंड- सदर दरभंगा, बहादुरपुर एवं हनुमाननगर के 05-05 लाभार्थियों को जिला पदाधिकारी राजीव रौशन एवं उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार द्वारा गृहप्रवेश कार्यक्रम के तहत प्रतिकात्मक चाभी एवं योग्य लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। जिनमें सदर प्रखंड के उमेश दास, गणेश दास, रेणु देवी, इंदु देवी, ज्ञान देवी, सुकमारी देवी, रीता देवी, शिव कुमारी देवी शामिल हैं।

वहीं बहादुरपुर प्रखंड के अर्चना देवी, कुंती देवी, चन्द्र कला देवी, मालती देवी एवं हनुमाननगर प्रखंड पूनम देवी, प्रमिला देवी, सुनीता देवी, मो. सलीम, किशुन राय एवं उम्दा देवी शामिल है। इस अवसर पर निदेशक, लेखा प्रशासन स्वनियोजन, दरभंगा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…