केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा छात्रावास का किया जाएगा उद्घाटन।
दरभंगा: केंद्र सरकार की योजनाओं से दरभंगा को जोड़ने की प्रक्रिया तेज हो गई है। केंद्रीय ऊर्जा एवं आवास तथा शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर जल्द दरभंगा आएंगे। वे सीएम साइंस कॉलेज में ऊर्जा मंत्रालय द्वारा बनाए गए 100 बेड के छात्रावास का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, दरभंगा को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने और सोलर पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने पर ठोस पहल की जाएगी। सांसद ने बताया कि उन्होंने दरभंगा को स्मार्ट सिटी में विकसित करने और शहरी विकास की योजनाओं को लागू करने का आग्रह किया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने जल्द पहल का आश्वासन दिया है।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…