तेज रफ्तार पिकअप वैन की ठोकर से बालक की मौत।
दरभंगा: कमतौल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर दरभंगा बाजार समिति पथ में तेलिया पोखर के निकट रविवार को दिन के करीब एक बजे तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से एक पांच वर्षीय बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।

घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बांस बल्ला से घेरकर कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया। बताया जाता है कि मोहम्मदपुर तेलिया पोखर वार्ड चार निवासी राजा साह का पांच वर्षीय पुत्र समर कुमार अपने घर के निकट बर्फ खाते हुए सड़क किनारे खड़ा था। तभी विपरीत दिशा से अनियंत्रित एक तेज रफ्तार बीआर 06 जी एफ 6126 पिकअप ने उसे ठोकर मार कर कुचल दिया।

उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। चालक गाड़ी लेकर भागना चाहा, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे खदेर कर पकड़ लिया। फिर बांस बल्ला लगाकर सड़क को जाम कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अपर थानाध्यक्ष शालू कुमारी, पुअनि राहुल कुमार, पुअनि रामाशंकर पांडेय, पुअनि राम विनोद सिंह, सअनि रविंद्र प्रसाद, सअनि मनीष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। सामाजिक कार्यकर्ता मझिगामा पंचायत के पूर्व मुखिया राजकिशोर यादव, ललित यादव, अजय कुमार, सिकंदर यादव दिलीप भारती के साथ मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया।
बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’
दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…