Home Featured तेज रफ्तार पिकअप वैन की ठोकर से बालक की मौत।
March 9, 2025

तेज रफ्तार पिकअप वैन की ठोकर से बालक की मौत।

दरभंगा: कमतौल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर दरभंगा बाजार समिति पथ में तेलिया पोखर के निकट रविवार को दिन के करीब एक बजे तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से एक पांच वर्षीय बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।

Advertisement

घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बांस बल्ला से घेरकर कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया। बताया जाता है कि मोहम्मदपुर तेलिया पोखर वार्ड चार निवासी राजा साह का पांच वर्षीय पुत्र समर कुमार अपने घर के निकट बर्फ खाते हुए सड़क किनारे खड़ा था। तभी विपरीत दिशा से अनियंत्रित एक तेज रफ्तार बीआर 06 जी एफ 6126 पिकअप ने उसे ठोकर मार कर कुचल दिया।

Advertisement

उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। चालक गाड़ी लेकर भागना चाहा, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे खदेर कर पकड़ लिया। फिर बांस बल्ला लगाकर सड़क को जाम कर दिया।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अपर थानाध्यक्ष शालू कुमारी, पुअनि राहुल कुमार, पुअनि रामाशंकर पांडेय, पुअनि राम विनोद सिंह, सअनि रविंद्र प्रसाद, सअनि मनीष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। सामाजिक कार्यकर्ता मझिगामा पंचायत के पूर्व मुखिया राजकिशोर यादव, ललित यादव, अजय कुमार, सिकंदर यादव दिलीप भारती के साथ मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया।

Share

Check Also

बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’

दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…