Home मुख्य बीसीसीआई पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला खेल के हित में ऐतिहासिक निर्णय: कीर्ति। Voice of Darbhanga
January 2, 2017

बीसीसीआई पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला खेल के हित में ऐतिहासिक निर्णय: कीर्ति। Voice of Darbhanga

img_20170102_182009_453

दरभंगा: आज बीसीसीआई पर सुप्रीम कोर्ट ने चाबुक चलाते हुए एक अहम् फैसला दिया जिसमें बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को पद से हटा दिया। लंबे समय से बीसीसीआई में सुधार के लिए यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था। जैसे ही यह फैसला आया, दरभंगा से भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने सिंगापूर से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फैसला सुनकर मज़ा आ गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसी तरह के फैसले की उन्हें उम्मीद भी थी। साथ ही उनलोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें पता था कि बहुत बुरा हाल है क्रिकेट का पर जो लोग अपने आप को भगवान् मानते थे वे हमेशा अदालत की भी बात नहीं मानते थे। हलाकि अनुराग ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि खेद है कि अनुराग ठाकुर गलत हलफनामा दिए और बड़े बड़े वकील जो पोलोटिशियन भी है इनको नहीं समझाया। कीर्ति आजाद ने उम्मीद की की आनेवाले दो चार महीने में क्रिकेट का हाल सुधरेगा , जो भष्ट्राचार है यहाँ उसपर भी अब रोक लगेगी ।
साथ की कीर्ति आजाद ने कहा कि अब उनकी लड़ाई एक कदम और आगे बढ़ाते हुए मांग कि अब जितने भी राष्ट्रीय स्तर के खेल है और फेडरेशन है उन सभी पर यह नियम लागू हो ।
कीर्ति आजाद ने यह पूरा बयान देश के बाहर रहते हुए सिंगापुर से जारी किया है ।

Share

Check Also

सादे लिवास में ड्यूटी और पंजियों में गड़बड़ी, पतोर थानाध्यक्ष निलंबित।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा 24 जुलाई 2025 को पतौर थाना का औचक निरीक्षण किया …