Home Featured भाकपा माले की लोकल कमिटी ने बहादुरपुर प्रखंड पर दिया धरना।
September 6, 2019

भाकपा माले की लोकल कमिटी ने बहादुरपुर प्रखंड पर दिया धरना।

दरभंगा:भाकपा(माले) देकुली-कौआहि लोकल कमिटी के बैनर तले वंचितों को राशन कार्ड देने, देकुली गांव में वर्षो से दलित-गरीबों को बासगीत पर्चा देने, गोस्लावर गांव के संपर्क पथ बनाने, देकुली में हाई स्कूल निर्माण, गोस्लावरतर व मिर्जापुर गांव में प्राथमिक विद्यालय बनाने सहित 9 सूत्री सवालों पर प्रखंड अंचल कार्यालय पर धरना दिया जा गया। धरना का नेतृत्व खेग्रामस के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान, पार्टी जिला स्थायी समिति सदस्य सह मुखिया नंदलाल ठाकुर, जिला कमिती सदस्य उमेश प्रसाद साह, लोकल सचिव किसुन पासवान, अनिरुद्ध पासवान, परमेश्वर पासवान, हरिश्चंद्र पासवान आदि कर रहे हैं। किशुन पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए  खेग्रामस प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान ने कहा कि वर्षो से बसे देकुली के दलित-गरीबों को बासगीत पर्चा देने में लंबे समय से अनाकानी किया जा रहा हैं। गरीबों के वास्-आवास को लेकर बने कानून को लागू करने में नीतीश राज फेल हैं। माले स्थाई समिति सदस्य नंदलाल ठाकुर ने कहा कि बहादुरपुर देकुली में हजारों परिवारों को राशन कार्ड नहीं हैं। प्रयास करके लोगों ने राशन कार्ड का आवेदन दिया हैं लेकिन अभी निष्पादित नहीं किया गया। डॉ उमेश प्रसाद साह ने कहा कि बहादुरपुर देकुली पंचायत में दस हजार की आबादी हैं लेकिन एक अदद हाई स्कूल नहीं बन पाया हैं। स्कूल के लिये जमीन उपलब्ध कर दिया गया लेकिन 6 महीने से अधिक समय हो जाने के बाद भी है स्कूल नहीं बनाया जा रहा हैं। सभा को सम्बोधित करते हुये किशुन पासवान ने कहा कि जिला मुख्यालय से मात्र 2किमी दूरी पर स्थित गोस्लावरतर गांव को पहुँच पथ नहीं हैं। सभा को रंजीत मुखिया, रामनंदन साह, सुरेश पासवान, गंगा पासवान, विनोद पासवान, चानमुनि देवी, कनमुखिया देवीआदि ने धरना को सम्बोधित किया।

Share

Check Also

फ्री बिजली योजना के नाम पर बढ़ा साइबर फ्रॉड, साइबर डीएसपी ने किया अलर्ट।

दरभंगा: बिहार सरकार की 125 यूनिट फ्री बिजली योजना की घोषणा के बाद साइबर ठग सक्रिय हो गए है…