व्यवसायी को गोली मारकर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा।
देखिये वीडियो भी।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: जिले में अपराध और गोलीबारी की घटना जारी है। सोमवार को पुनः दो बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया और पैसे से भरा बैग छीन लिया।
हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घायल व्यवसायी को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया। फिलहाल घायल व्यवसायी का इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने उन्हें खतरे के बाहर बताया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के मब्बी थाना क्षेत्र के एनएच 57 के निकट गेहुमी क्षेत्र में अपने घर से दुकान को आ रहे गल्ला व्यवसायी राजकुमार पूर्वे को बाइक सवार दो लुटेरों ने गोली मार दी।
घायल व्यवसायी राजकुमार पूर्वे ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह वे अपने दुकान के लिए घर से सुबह आठ बजे निकले। इस दौरान ही एनएच 57 के पास एक दो अपराधियों ने उन्हें रुकने को कहा, लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी को नहीं रोका। इसके बाद अपराधियों ने ओवरटेक कर रोकते हुए उन्हें पिस्टल दिखाकर उनके बैग को छीनने लगे। दोनों तरफ से हाथापाई हुई, उसी दौरान अपराधियों ने व्यवसाई की कमर में गोली मार दी और भागने लगे।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अपराधियों का पीछा करते हुए लूट के डेढ़ लाख रुपए सहित दोनों अपराधी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सदर डीएसपी अनोज कुमार ने कहा कि पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। पैसा का भी रिकवर हो गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना के पीछे लूट का कारण है या कोई और मामला इसकी जांच की जा रही है।
शोभन पुल पर हादसा: अंतिम संस्कार से लौट रहे बाइक सवार की मौत।
दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-27 पर शोभन पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक…