नकली प्रमाण पत्र कांड में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो फरार।
दरभंगा: बाइक चोरी के मामले में बाल सुधार गृह में बंद नाबालिग को छुड़ाने के लिए नकली स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने के आरोप में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी उपेंद्र दास को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उपेंद्र दास ने राजकीय मध्य विद्यालय, दड़ीमा (केवटी) के प्रधानाध्यापक रामचंद्र प्रसाद के नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर स्थानांतरण प्रमाण पत्र तैयार कराया था, जिसे कोर्ट में पेश किया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने प्रमाण पत्र पर संदेह जताते हुए जांच करवाई, जिसमें दस्तावेज फर्जी पाए गए। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि उक्त विद्यालय में रामचंद्र प्रसाद नामक कोई प्रधानाध्यापक नहीं हैं, बल्कि रामचंद्र मंडल प्रधानाध्यापक हैं और उनके हस्ताक्षर भी प्रमाण पत्र में नहीं थे।

यह मामला बहादुरपुर थाना कांड संख्या 151/24 (बाइक चोरी) से जुड़ा है। इसमें नाबालिग को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेजा गया था। न्यायालय के आदेश पर लहेरियासराय थाना कांड संख्या 278/25 दर्ज किया गया, जिसमें बहादुरपुर थाना क्षेत्र के कबीरचक निवासी मुकेश कुमार, उपेंद्र दास और रेखा देवी को नामजद किया गया।

गिरफ्तार उपेंद्र दास ने पुलिस को बताया कि बहादुरपुर बाजितपुर के पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र दास के माध्यम से यह फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया गया था। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

स्टाइपेंड 20 हजार से 40 हजार करने की मांग, डीएमसीएच के इंटर्न्स की हड़ताल से मरीज बेहाल।
दरभंगा: मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के इंटर्न डॉक…