डीएम ने किया शहरी सुरक्षा तटबंध का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश।
दरभंगा: बाढ़ पूर्व तैयारी के मद्देनजर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने आपदा प्रबंधन प्रभारी एवं जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ गुरुवार को अधवारा समूह वाली नदी के शहरी सुरक्षा तंटबंध का निरीक्षण किया।
उन्होंने स्लूइस गेट थलवारा तक चल रहे बांध मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया तथा खराजपुर से विजयपुर तक पैदल भ्रमण कर बांध की स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से चल रहे तटबंध मरम्मत कार्य की जानकारी ली। इस दौरान संबंधित अभियंताओं से वस्तु स्थिति की जानकारी ली गयी।
तटबंध के निरीक्षण के दौरान बांध पर बने रेनकट की मरम्मत शीघ्र कराने के निर्देश दिये गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक-एक रेनकट को गंभीरता से देखा और उसकी मरम्मत करवाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ बहादुरपुर सीओ, जल संसाधन विभाग के संबंधित अभियंता एवं आपदा प्रबंधन प्रभारी उपस्थित थे।
शोभन पुल पर हादसा: अंतिम संस्कार से लौट रहे बाइक सवार की मौत।
दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-27 पर शोभन पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक…