स्वीप लोगो मे इसबार शामिल है मिथिला की पहचान पान, माछ एवं मखान के साथ मिथिला पेंटिंग भी।
दरभंगा: विधानसभा चुनाव के लिए स्वीप अभियान को आगे बढ़ाते इसबार जारी किये गये स्वीप लोगो में दरभंगा जिले की पहचान पान, माछ, मखान एवं मिथिला पेंटिंग को शामिल किया गया है। सबसे ऊपर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को एक खूबसूरत घेरे में रखते हुए उसके नीचे कोविड-19 के लिए अनिवार्य मास्क को रखा गया है। मास्क पर मिथिला पेंटिंग से दो खूबसूरत सूर्यमुखी का फूल लगाया गया है। एक तरफ एक महिला मास्क पहनी हुई है तथा दरभंगा जिले के नक्शे में भारत निर्वाचन आयोग का लोगो तथा मतदाता की अंगुली दर्शायी गयी है। लोगो में संदेश दिया गया है जागरूक मतदाता, सशक्त लोकतंत्र तथा कोई मतदाता न छूटे।
बताते चलें कि शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में अनावरित इस स्वीप लोगो को लेकर मिथिलावासियों में हर्ष है। स्वीप आइकॉन मणिकांत झा की उपस्थिति और अब मिथिला के पहचान को स्वीप लोगो में शामिल किया जाना, मिथिला के संस्कृति को प्रचारित करने में निश्चित रूप से कारगर माध्यम साबित होगा।
शोभन पुल पर हादसा: अंतिम संस्कार से लौट रहे बाइक सवार की मौत।
दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-27 पर शोभन पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक…