Home Featured शिक्षक नियोजन: काउंसलिंग कैंप में 947 अभ्यर्थियों का चयन, 413 पद रह गए रिक्त।
July 13, 2021

शिक्षक नियोजन: काउंसलिंग कैंप में 947 अभ्यर्थियों का चयन, 413 पद रह गए रिक्त।

दरभंगा: शिक्षक नियोजन के लिए प्रखंड मुख्यालयों में सोमवार काे 215 पंचायतों में से 6 पंचायतों की काउंसिलिंग स्थगित कर दी गई है। डीईओ विभा कुमारी ने अनियमितता के कारण स्थगन आदेश दिया है। इसमें किरतपुर प्रखंड के दोनों जमालपुर एवं खैरा जमालपुर पंचायत, बहादुरपुर प्रखंड की प्रेमजीवर एवं उघरा पंचायत, सदर प्रखंड की शीशो पूर्वी एवं कुशेश्वरस्थान प्रखंड की विषहरिया मोहिम बुजुर्ग पंचायत की काउंसलिंग स्थगित की गई है।

जिले में 1360 शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए 63 काउंसलिंग कैंप लगाए गए थे। इसमें 947 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों के नहीं पहुंचने एवं कई स्थानों पर धांधली के कारण 413 पर रिक्त रह गए हैं। इसमें हिंदी के 309 और उर्दू का 104 रिक्ति शामिल हैं।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…