Home Featured प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गृह निर्माण को लेकर डीडीसी ने किया स्थल निरीक्षण।
July 14, 2021

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गृह निर्माण को लेकर डीडीसी ने किया स्थल निरीक्षण।

दरभंगा: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत बेनीपुर प्रखण्ड के गणेश बनौल बलनी एवं देवराम अमैठी पंचायत के प्रतीक्षा सूची में शामिल पलायित (migrated) एवं वास भूमि विहीन परिवारों को गृह निर्माण कराने हेतु उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिय द्वारा 10 पलायित परिवारों एवं 35 वासभूमि विहीन परिवारों का स्थल निरीक्षण किया गया।

उन्होंने पलायित परिवार के रिश्तेदारों को जानकारी दी कि वे लाभुक के मुखिया को अपने स्तर से सूचना देते हुए गृह निर्माण का लाभ लेने हेतु प्रेरित करें एवं अपने कागजात के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से सम्पर्क स्थापित करें अन्यथा प्रतीक्षा सूची से उनका नाम विलोपित कर दिया जायगा।

इसी प्रकार वास भूमि विहीन परिवारों द्वारा जमीन का कागजात भी दिखाया गया। कुछ परिवारों द्वारा मालिक की भूमि होने की भी बात बताई गई।

इस संबंध में उन्होंने सभी लाभुकों को बताया कि वे भूमि से संबंधित जो भी कागजात है, उसे लेकर प्रखण्ड मुख्यालय पर दिनांक 15 जुलाई 2021 को उपस्थित होंगे। साथ ही उनके द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, बेनीपुर को निर्देश।दिया गया कि वे दिनांक 15 जुलाई 2021 को सभी लाभुक परिवारों के कागजात का अवलोकन कर उन्हें गृह मुहैया कराना सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी लाभुक के भूमि का कागजात नहीं हो तो उन्हें मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना अन्तर्गत भूमि क्रय कर आवास उपलब्ध करायेंगे।

निरीक्षण के दौरान सहायक समाहर्त्ता अभिषेक पलासिया, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बेनीपुर, संबंधित पंचायत के तत्कालीन एवं वर्तमान आवास सहायक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …